Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह ने BJP नेता अमित मालवीय और मनोज तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और मनोज तिवारी को मानहानि का नोटिस भेजा है. यह नोटिस उनकी पत्नी के वोटर आईडी विवाद को लेकर भेजा गया है.

आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो) आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)
अमित भारद्वाज
  • दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और मनोज तिवारी को मानहानि का नोटिस भेजा है. यह नोटिस उनकी पत्नी के वोटर आईडी को लेकर भेजा गया है. जिसमें बीजेपी के दोनों नेताओं ने दावा किया था कि उनकी पत्नी अनीता सिंह का वोटर आईडी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के पते पर है. जबकि संजय सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के नॉर्थ एवेन्यू के पते पर है और उनका नाम सुल्तानपुर से जनवरी 2024 में ही हटवा दिया गया था. 

Advertisement

 यह भी पढ़ें: 'पांडे-मिश्रा उनके लिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी...', संजय सिंह का BJP पर पलटवार

संजय सिंह ने आरोपों पर कहा था कि बीजेपी उनके परिवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में वह इस पूरे मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं, कानूनी नोटिस भेजने के बाद संजय सिंह ने कहा कि मैंने अमित मालवीय और मनोज तिवारी को लीगल नोटिस भेज दिया है. जो भी मेरे और मेरी पत्नी के वोट से संबंधित साक्ष्य देना चाहें उनका स्वागत है. 

यह भी पढ़ें: पत्नी के वोट कटने को लेकर संजय सिंह ने दी मनोज तिवारी को चेतावनी

नोटिस में कही गई है ये बात

संजय सिंह की तरफ से कानूनी नोटिस में कहा गया है कि बिना किसी विश्वसनीय आधार के आपने श्रीमती पर दावा किया है कि अनीता सिंह कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. इन आरोपों को एक्स और अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर आपके पोस्ट के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित किया गया है, जिससे मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खराब हुई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement