Advertisement

'पंजाब AAP के सभी विधायक 18-18 घंटे करें काम', मुख्यमंत्री भगवंत मान की सलाह

विधायकों के साथ बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 70 साल पीछे हैं, इसलिए हमें 18-18 घंटे काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमें पुराना पंजाब वापस लाना है, आप (विधायक) इधर-उधर ना देखें कि कौन है. ऊंट की तरह हमारी जनता 70 साल से वहीं खड़ी है. हमें मिलकर काम करना है.

मोहाली में विधायकों के साथ बैठक में भगवंत मान और राघव चड्ढा. फोटो- एएनआई मोहाली में विधायकों के साथ बैठक में भगवंत मान और राघव चड्ढा. फोटो- एएनआई
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • शनिवार को 10 विधायकों ने ली है मंत्रिपद की शपथ
  • 23 मार्च को एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी मान सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी के सभी विधायकों को 18-18 घंटे काम करने की सलाह दी है. मोहाली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की सीएम भगवंत मान के साथ रविवार को एक मीटिंग हुई. मीटिंग में सीएम ने सभी विधायकों को ये सलाह दी. मीटिंग में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वर्चुअली दिल्ली से जुड़े थे.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि हमें मीडिया में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा, आंखों देखी पर ही यकीन करें, आप लोगों ने खुशी मना ली होगी, अब लोगों के बीच काम करो. भगवंत मान ने कहा कि नेल्सन मंडेला ने कहा था कि खुशियों में लोगों को आगे करो और काम के लिए आप आगे होना.

भगवंत मान ने कहा कि हमें अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सुन और देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत बड़े मार्जिन से चुने गए सभी विधायकों का स्वागत है. लोगों ने बहुत बड़ी उम्मीद से हमें चुना है, जहां हम प्रचार के लिए भी नहीं जा पाए थे, उन्होंने भी मशीन भरकर वोट दिया है. जहां समस्या है, हमें वहां भी जाना है, जिन्होंने वोट नहीं दिया हम उनके भी मुख्यमंत्री हैं. अगर आपके साइन से किसी का इलाज या पढ़ाई हो जाती है तो इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement

बदले की भावना से हमें काम नहीं करना है: मान

भगवंत मान ने कहा कि हमें बदले की नीति नहीं रखनी, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी शिकायत देखने को मिली, ये हमारा काम नहीं है. हमें मिलकर काम करना है, आप लोगों में कई विधायक 60 से 70 हजार वोटों से जीते हैं, तकरीबन 42% वोट हमें मिला है. सभी विधायक तहसीलदार से बात करें और पूछे कि उन्हें क्या चाहिए. छोटे-छोटे कर्मचारियों से बात कीजिए. पहले होता था कि ग़लती किसी और की होती थी और सस्पेंड कोई और होता था, ये अब नहीं होगा. हमने 25 हजार नौकरियों की गारंटी दी थी, एक महीने में इश्तहार निकाल देंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के पास सिफारिश के लिए आएंगे. अगर आप सिफारिश करेंगे तो किसी और का हक मारा जाएगा, आम आदमी पार्टी इसके लिए नहीं आई है. दिल्ली में 2 रुपए गलत लेने पर मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे तो करोड़ों की गलती कैसे होने देंगे, दिल्ली में उम्मीदवारों का सर्वे करवाया जाता है, उनको पता भी नहीं होता.

मान ने कहा- आपलोगों को डरा नहीं रहा हूं, सलाह दे रहा हूं

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी कुनबा बनाने नहीं आई है. अगर आप लोगों को अपनी सीट पक्की करनी है तो लोगों से दोस्ती करनी होगी. मैं आपको डरा नहीं रहा हूं सलाह दे रहा हूं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी ही हम मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर देंगे. आप जायज काम लेकर आना, हमें हर वर्ग के लोगों ने जीताकर भेजा है, इसलिए हमें जाति पाती के फेर में नहीं पडना. सबने वोट दिया है, कोई भेद भाव नहीं करना है, लोगों के घर जाओ, उनके घरों के नक्शे हमें बदलने हैं. हर हलके में अपना दफ्तर खोलो, सभी से विनती है कि समय से आना, लोगों को इंतज़ार नहीं करना पड़े.

दिल्ली से वर्चुअली जुड़े अरविंद केजरीवाल. (फोटो- एएनआई)

मान साहब हर मंत्री को देंगे टारगेट: अरविंद केजरीवाल

बैठक में दिल्ली से वर्चुअली जुड़े अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं बहुत खुश  और भावुक हूं कि पंजाब के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. पिछले कुछ दिनों में मान  साहब ने जबरदस्त काम किया है. केजरीवाल ने कहा, '3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता'. देश में भर में मान साहब की चर्चा है.

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मंत्रियों और लोगों ने शपथ ली, लगा कि वो शपथ ले रहे हैं. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर जनता को सुरक्षा दी गई है. बर्बाद फसल का मुआवजा भी दिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन एक्शन लाइन का ऐलान किया किया गया है, जिसके बाद दिल्ली वालों के कॉल आने लगे, अपने आप सुधार हुए हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आज रोजगार एक बड़ी समस्या है और रोजगार के ऐलान से उम्मीद अब विश्वास में बदल गयी है. उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मान साहब हर एक मंत्री को टारगेट देंगे. टारगेट पूरा नहीं हुआ तो जनता कहेगी कि मंत्री बदलो. उन्होंने मंत्रियों को सलाह दी कि चंडीगढ़ में मत बैठना, घोड़ा गाड़ी की आदत पड़ जाती है. केजरीवाल ने कहा कि पार्टी का मंत्र है कि विधायक लोगों के बीच घूमेगा, पिंड में जाएगा. जो MLA मंत्री नहीं बन पाए हैं, वो दुखी हैं. पंजाब के लोगों ने हीरे चुन के भेजे हैं और इसलिए 92 लोगों की टीम बनकर काम करना है.

केजरीवाल ने खुद को बताया बड़ा भाई

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बड़ा भाई हूं और भगवंत मान की लीडरशिप में काम करना है. भगवंत मान द्वारा दी जिम्मेदारी को पूरा करना है. कभी सोचा था कि MLA बनोगे? बड़े बड़े लोगों को हराने वाले घमंड न करें. किसी का किसी पद पर हक़ नहीं होता है. किसी ने गड़बड़ की तो पहले मौके पर सख्त सजा मिलेगी. बेईमानी मत करना और जनता के साथ बदतमीजी नहीं करना.

केजरीवाल ने कहा कि लोगों के काम कराने के लिए मंत्री के पास जाओ. अपने इलाके के एसपी, डीसी के पोस्टिंग के लिए न जाएं. मैंने सुना कि पहले ऐसा होता था, अब सब मान साहब के ऊपर छोड़ दो. कोई भ्रष्टाचार करें तो बताओ.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को भगवंत मान की कैबिनेट में 2 किसान, तीन वकील, दो डॉक्टर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, इंजीनियर और एक व्यवसायी को जगह दी गई है. 10 विधायकों में से 5 मालवा से, 4 माझा से और एक दोआबा क्षेत्र से है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement