Advertisement

'ऑपरेशन लोटस' पर दिल्ली में सियासी बवाल! CBI मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता

दिल्ली में आम आदमी पार्टी इस समय सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना दे रही है. पिछले दो दिन से लगातार आप नेताओं का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मिलना चाहता है, लेकिन अभी तक उन्हें समय नहीं दिया गया. ऐसे में बुधवार को आप नेताओं ने जमीन पर बैठ धरना शुरू कर दिया. धरने में आतिशी और संजय सिंह जैसे नेता शामिल हुए.

'ऑपरेशन लोटस' पर दिल्ली में सियासी बवाल 'ऑपरेशन लोटस' पर दिल्ली में सियासी बवाल
अमित भारद्वाज/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • आप का दावा, बीजेपी ने विधायक खरीदने की कोशिश की
  • मनीष सिसोदिया का सवाल- इतने पैसे आए कहां से

दिल्ली में आम आदमी पार्टी इस समय सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना दे रही है. पिछले दो दिन से लगातार आप नेताओं का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मिलना चाहता है, लेकिन अभी तक उन्हें समय नहीं दिया गया. ऐसे में बुधवार को आप नेताओं ने जमीन पर बैठ धरना शुरू कर दिया. आप नेता ऑपरेशन लोटस वाले मामले में जांच चाहते हैं.

Advertisement

धरने पर क्यों उतरी आप?

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजधानी में आप की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की. विधायकों को खरीदने का प्रयास हुआ. अब केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी इस मिशन में फेल तो हो गई, लेकिन इसकी जांच होना जरूरी है. इसी वजह से आप का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मुलाकात करना चाहती है. लगातार सीबीआई दफ्तर के चक्कर लगाए जा रहे हैं.

धरने को देखते हुए सीबीआई की एक टीम मौके पर पहुंची भी और फिर बाद में संजय सिंह और आतिशी दफ्तर में भी गए. बताया जा रहा है दोनों नेता अपने साथ शिकायत की एक कॉपी लेकर गए थे. वैसे कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कस पूछ चुके हैं कि भाजपा के पास विधायक खरीदने के इतने पैसे आए कहा से थे, इसकी सीबीआई जांच कब होगी?

Advertisement

ऑपरेशन लोटस वाला विवाद क्या है?

अब शराब घोटाले, एलजी से तकरार वाले मामलों के बाद दिल्ली की सियासत में ऑपरेशन लोटस पर जंग तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी आप के आरोपों को लगातार नकार रही है तो दूसरी तरफ आप इसमें सीबीआई जांच चाहती है. दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

वैसे इस पूरे मामले की शुरुआत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दावों से हुई थी. जब शराब घोटाली की जांच जारी थी, तब सिसोदिया ने मीडिया के सामने दावा कर दिया कि उन्हें बीजेपी की तरफ से ऑफर आया है. कहा गया है कि अगर वे बीजेपी में आ जाएंगें, दिल्ली में सीएम चेहरा बन जाएंगे, ऐसी स्थिति में उन पर लगे सभी आरोप हटा दिए जाएंगे. तब सिसोदिया ने यहां तक कहा था कि उनके ऑफर देने वाले बीजेपी नेताओं की रिकॉर्डिंग भी है.

अब उन दावों के बाद ही आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्हें करोड़ों रुपये का लालच दिया जा रहा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी उनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. इस बात को साबित करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल तो विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव भी पेश कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement