Advertisement

कोचिंग हादसे पर संसद परिसर में AAP का प्रदर्शन, दिल्ली LG को बर्खास्त करने की मांग

AAP सांसदों ने मंगलवार को राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कोचिंग संस्थान को केंद्र द्वारा रेगुलेट करने की भी मांग की. 

संसद परिसर में प्रदर्शन करते AAP नेता. संसद परिसर में प्रदर्शन करते AAP नेता.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के RAU's आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. इसी मामले को लेकर मंगलवार को AAP सांसदों ने संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप नेताओं ने कोचिंग संस्थान के लिए बिल लाने की मांग करते हुए एलजी के बर्खास्त करने की मांग की.

Advertisement

आप सांसद ने मंगलवार के संसद भवन परिसर में प्रदर्शन के दौरान आप सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग की है.आप सांसद अपने साथ संसद में तख्तियां लेकर पहुंचे थे, जिस पर एलजी विनय सक्सेना को बर्खास्त करने जैसे स्लोगन लिखे थे.

कोचिंग संस्थान को रेगुलेट करे केंद्र: AAP

आप सांसदों ने अपने प्रदर्शन के दौरान कोचिंग संस्थान के लिए बिल लाने की मांग की और देश भर में कोचिंग संस्थान को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार से भी मांग की है.

ये दुखद घटना है: उपराज्यपाल

उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में बोलते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए वह करेंगे. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. मैं कोई हेस्टि डिसीजन लेने में विश्वास नहीं रखता हूं. अभी सारी चीज हमारे सामने आ रही हैं, उसके बाद जो भी उचित कदम होगा लिया जाएगा.

वहीं जब एलजी से आप नेताओं के अधिकारियों के बात न सुनने के आरोप पर सवाल पूछ गया तो उन्होंने बिना कुछ कहे हाथ जोड़ लिए और वहां से चले गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अधिकारी सुनते नहीं, हमारे हाथ-पैर बांधकर...', कोचिंग में मौतों पर राज्यसभा में बोले AAP सांसद संजय सिंह

संसद में संजय सिंह ने दिया जवाब

आपको बता दें कि राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि    ये कोचिंग सेंटर और इनके बेसमेंट में लाइब्रेरी आज से नहीं चल रही है. ये पिछले 15 से 20 साल से चल रहे हैं और तब एमसीडी में बीजेपी थी. इन्होंने (बीजेपी ने) पिछले 10-15, 15-20 साल में जो पाप किए हैं, ये उसी की देन है.

उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी और अधिकारी ये प्रयास करते हैं कि दिल्ली की जनता का जीवन कैसे नर्क बनाया जाए. हर काम में रोड़े अटकाए जा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों का अपराध क्या है, यही कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की बीमारी का मजाक बनाने के लिए बीजेपी सांसदों की आलोचना की और कहा कि ये मौत पर ताली बजाते हैं.

इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उच्च सदन में  उच्च सदन में नियम 267 के तहत चर्चा की अनुमति सभापति जगदीप धनखड़ ने नहीं दी. उन्होंने सदन में नियम 176 के तहत चर्चा की अनुमति दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement