Advertisement

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ AAP 11 जून को दिल्ली में करेगी महारैली

गोपाल राय ने कहा कि इसलिए अध्यादेश लागू हुआ क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है. ऐसा लग रहा है कि यह पहले नहीं था, मोदी सरकार के बाद ही दिल्ली में दूतावास बने हैं. कह रहे हैं कि दिल्ली में जो होता है उसका असर पूरी दुनिया में दिखता है. क्या कोर्ट के फ़ैसले के बाद ऐसे ऑर्डिनेंस का संदेश पूरी दुनिया में नहीं जाएगा?

अरविंद केजरीवाल- फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल- फाइल फोटो
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

दिल्ली सरकार के अधिकारों को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी 11 जून दिल्ली में महारैली करेगी. दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी ने सभी दिल्ली वालों को इस महारैली में आने का न्योता दिया है.‌

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी अध्यादेश के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों से सहयोग के लिए मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को केजरीवाल के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता मंगलवार को कोलकाता जाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मिलेंगे तो वही 24 तारीख को और 25 मई को शरद पवार के साथ मुंबई में मुलाकात होगी.

Advertisement

इस मुद्दे को लेकर कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के बीच में जाएगी और लोकसभा चुनाव के पहले से बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के बाद जिस तरह अध्यादेश के ज़रिए दिल्ली सरकार के अधिकारों को हाई जैक किया गया, उससे दिल्ली के लोग स्तब्ध हैं. भाजपा के लोग इस काले अध्यादेश के पक्ष में रुदाली कर रहे हैं. छाती पीट रहे हैं, ऐसे मातम मना रहे हैं कि जैसे दिल्ली में कोई तूफ़ान आने वाला था. 

गोपाल राय ने कहा कि इसलिए अध्यादेश लागू हुआ क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है. ऐसा लग रहा है कि यह पहले नहीं था, मोदी सरकार के बाद ही दिल्ली में दूतावास बने हैं. कह रहे हैं कि दिल्ली में जो होता है उसका असर पूरी दुनिया में दिखता है. क्या कोर्ट के फ़ैसले के बाद ऐसे ऑर्डिनेंस का संदेश पूरी दुनिया में नहीं जाएगा?

Advertisement

आम आदमी पार्टी अध्यादेश के ख़िलाफ़ अभियान चलाएगी. 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा. महारैली दिल्ली केंद्रित होगी जिसमें दिल्ली के लोगों को बता दिया जाएगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस रैली में शामिल होंगे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement