Advertisement

BJP पर AAP का हमला, कहा- हाई लेवल मीटिंग का दिखावा कर रहे अमित शाह

गोपाल राय ने कहा, पुलिस प्रशासन से बार-बार बात की गई. पुलिस कमिश्नर ने फोन नहीं उठाया, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी. पुलिस से बातचीत के बावजूद उपद्रव बंद नहीं हुआ. एलजी हाउस भी गए लेकिन मांग के बावजूद फोर्स नहीं लगाई गई.

AAP नेता गोपाल राय ने दिल्ली हिंसा पर जारी किया बयान (फाइल फोटो-ANI) AAP नेता गोपाल राय ने दिल्ली हिंसा पर जारी किया बयान (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

  • संजय सिंह ने साधा अमित शाह पर निशाना
  • शाह की हाईलेवल मीटिंग को दिखावा बताया

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली हिंसा पर बयान जारी किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि सरकार आखिर करना क्या चाहती है. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में अमित शाह औपचारिकता और दिखावे में हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं लेकिन उनके विधायक नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें, मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बीजेपी विधायक को विवादित नारे लगाते हुए देखा गया था.

Advertisement

इसी मुद्दे पर दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पिछले तीन दिनों से हमलोग स्थानीय स्तर पर घटना को मॉनिटर कर रहे हैं. रविवार को यह घटना शुरू हुई. पुलिस अगर चाहती तो इतने बड़े पैमाने पर यह घटना नहीं होती. पुलिस को तत्काल एक्शन लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, कपिल मिश्रा जिस तरह से मौजपुर मेट्रो स्टेशन पर गए और जिस तरह से घटना की शुरुआत हुई, पुलिस को अगर उसी वक्त आदेश दिया जाता तो यह घटना रोकी जा सकती थी. घटना रोकने के लिए जो व्यवस्था होनी चाहिए थी, वह नहीं नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- जब भड़काऊ बयान आया, तभी लेना था एक्शन

गोपाल राय ने कहा, पुलिस प्रशासन से बार-बार बात की गई. पुलिस कमिश्नर ने फोन नहीं उठाया, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी. पुलिस से बातचीत के बावजूद उपद्रव बंद नहीं हुआ. एलजी हाउस भी गए लेकिन मांग के बावजूद फोर्स नहीं लगाई गई. मंगलवार को कुछ ज्यादा फोर्स लगाई गई. कुछ जगहों पर कर्फ्यू भी लगाया गया, खासकर जाफराबाद, मौजपुर और करदमपुरी इलाके में. इसके बावजूद आगजनी और फायरिंग की घटना रुकी नहीं, केवल जगह शिफ्ट हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग पर टली सुनवाई, SC ने कहा- रोड प्रोटेस्ट के लिए नहीं, अभी सुनवाई का माहौल नहीं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement