Advertisement

बीजेपी दिल्ली में भी दलित विरोधी- AAP

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी हमलों का दौर खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी ने लगाए आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाए आरोप
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी हमलों का दौर खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी के मीडिया नागेंद्र शर्मा, दीपक वाजपेयी और मटियाला से विधायक गुलाब सिंह ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर बीजेपी को जमकर कोसा. दरसअल दक्षिणी दिल्ली निगम में सदन के बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ था.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने एक निर्दलीय पार्षद के साथ मार पिटाई का मुद्दा उठाया. आप विधायक गुलाब सिंह ने आरोप लगाया कि जब ये सब कुछ हो रहा था तब कांग्रेस के पार्षद भी बैठकर तमाशा देख रहे थे. मेयर के सामने ये सबकुछ हो रहा था लेकिन इससे रोकने का प्रयास नहीं किया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दलितों को कुचलने की कोशिश कर रहे है.

उन्होंने कहा कि कहा शुक्रवार को महापौर श्याम शर्मा ने तुगलकी फरमान सुनाया कि आप के पार्षदों को आखिरी वक़्त में ही एमसीडी चुनाव में घुसने दिया जाएगा. उन्होंने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कहते है दलितों को मारने की बजाय मुझे गोली मर दे तो वही वही उन्ही की पार्टी के पार्षद दलित पार्षद के साथ मार पिटाई करने की कोशिश कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement