Advertisement

रिंकू शर्मा हत्याकांड: AAP का आरोप- हिंदू बच्चों की हत्या के लिए अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफा दें गृह मंत्री

उन्होंने कहा कि दिल्ली में मंगोलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने परिवार के सामने ही नौजवान बेटे की हत्या कर दी. इस मामले में कई सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिल्ली को ऐसा क्या हुआ कि हत्या की ख़बरें आम हो गई हैं.

रिंकू शर्मा. (फाइल फोटो) रिंकू शर्मा. (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • AAP ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा
  • कहा- बीजेपी राज में हिंदू सुरक्षित नहीं
  • आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के शख्स की हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा राज में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं.

सौरभ भारद्वाज ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू बच्चों की हत्याओं के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि एक गंभीर आरोप देश के गृहमंत्री पर लगा रहा हूं. इन हत्याओं के लिए गृहमंत्री ज़िम्मेदार हैं. अमित शाह का क्या फायदा है नहीं पता लेकिन हिन्दू बच्चों की हत्याएं न करवाएं ताकि अपनी राजनीतिक रोटी सेक सकें. उन्होंने कहा कि ये घटिया कल्चर भाजपा की देन है कि जात बतानी पड़ती है. गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

Advertisement

गृहमंत्री के इस्तीफ़े की मांग करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "ये बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली जैसे पढ़े लिखे इलाके का जनप्रतिनिधि होने के बावजूद हिन्दू मुस्लिम सिख ब्राह्मण जैसी बातें करनी पड़ रही है. ये घटिया कल्चर भाजपा की देन है, जहां लोगों की धर्म और जाति बतानी पड़ती है. केंद्रीय गृहमंत्री की पूरी ज़िम्मेदारी मानते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मामले में दोषियों को सख़्त सजा देने की मांग करते हैं."

 AAP नेता ने कहा कि दिल्ली को क्या हो गया है कि रोज अख़बारों में हत्याओं की ख़बरें आम हो गयी हैं. जब भाजपा सरकार में आई तो एक मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा की शंका थी. लेकिन भाजपा की सरकार को 6 साल होने के बाद सैंकड़ों उदाहरण है कि दिल्ली से लेकर उत्तरप्रदेश और गुजरात में दलित समाज के लोग सुरक्षित नहीं हैं. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं में किसान और सिख समुदाय के खिलाफ़ नफ़रत देखने मिली है. सिख समुदाय में डर का माहौल है."

Advertisement

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने रिंकू शर्मा के परिवार को  आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि "इस मामले में रिंकू शर्मा के परिवार को हर सम्भव कानूनी मदद दी जाएगी, बेस्ट सरकारी वकील मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा सरकार की कोशिश है कि SDM को कहकर प्रक्रिया के तहत आर्थिक मदद दी जाए."

बता दें कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद मंगोलपुरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रिंकू के परिवार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement