Advertisement

हर दिन करीब 20 लाख क‍िलो आम खा रहे दिल्ली-NCR वाले! यूपी-बिहार से हो रहा सप्लाई

आजादपुर मंडी में फलों का राजा आम पूरी तरह से छाया हुआ है. यहां करीब 125 ट्रक आम अलग-अलग राज्यों से आ रहा है. इन दोनों आजादपुर मंडी में सबसे ज्यादा सफेदा आम की डिमांड है. केसर, तोतापरी, अल्फांसो जैसे आम भी बड़ी संख्या में आजादपुर मंडी में आ रहे हैं. दिल्ली- एनसीआर में करीब 50% आम की खपत होती है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

फलों का राजा आम इन दिनों एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में छाया हुआ है. यहां करीब 125 ट्रक आम अलग-अलग राज्यों से लाया जा रहा है और रोज की खपत करीब 18 से 20 लाख किलो की है. क्योंकि एक ट्रक में करीब 15 से 16 टन आम होता है जो की कर्नाटक, अनंतपुर और गुजरात राज्य से आम आजादपुर मंडी आ रहा है. इसके बाद यूपी और बिहार राज्य से भी आम का आना शुरू गया है. 

Advertisement

बता दें, दिल्ली में यूपी से दशहरी और बिहार से चौसा और लंगड़ा आम जून की शुरुआत में आना शुरू हो जाएगा. आजादपुर मंडी के व्यापारी नफीस अहमद, और शकील अंसारी ने बताया की मंडी में रोज करीब 120 से 125 ट्रक माल अलग-अलग राज्यों से आता है. एक ट्रक में तकरीबन 15 से 16 टन माल आता है. इसके बाद यहीं से देश के अलग-अलग हिस्सों में आम की सप्लाई की जाती है. दिल्ली- एनसीआर में करीब 50% आम की खपत होती है.

दिल्ली-एनसीआर में होती है 50 प्रतिशत आम की खपत

इन दोनों आजादपुर मंडी में सबसे ज्यादा सफेदा आम की डिमांड है. केसर, तोतापरी, अल्फांसो जैसे आम भी बड़ी संख्या में आजादपुर मंडी में आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश से दशहरी फिर बिहार से चौसा और लंगड़ा आम आना शुरू हो जाएगा.

Advertisement

मंडी में आम 60 से 65 रुपये तक बिक रहा है

आजादपुर मंडी के ही एक व्यापारी प्रकाश चंद्रपाल ने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा आम की पैदावार उत्तर प्रदेश में होती है. अभी दशहरी आम के आने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है. इन दिनों मंडी में आम 50 से 55 रुपये तक बिक रहा है और सबसे अच्छी क्वालिटी का आम 60 से 65 रुपये तक बिक जाता है. लोगों के घरों तक पहुंचते- पहुंचते यह आम 120 रुपये तक पहुंच जाता है. लोगों को दशहरी आम आने का इंतजार है. 

(रिपोर्ट- हर्षित मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement