Advertisement

एसिड अटैक पीड़ितों को साउथ MCD की सौगात, मिलेगी नौकरी

साउथ एमसीडी की स्थाई समिति में प्रस्ताव लाया गया था कि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को डेली वेजर यानी दैनिक वेतन के रूप में निगम में नौकरी दी जाए. स्थाई समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए उसे पास कर दिया था, जिसके बाद ये प्रस्ताव चर्चा के लिए सदन में लाया गया था. सदन में भी प्रस्ताव अब पारित कर दिया गया है.

साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

साउथ एमसीडी ने एसिड अटैक पीड़ितों को एक बड़ी सौगात दी है. स्थाई समिति के बाद अब निगम के सदन ने भी उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियों को नौकरी देने की बात की गई है.

दरअसल, साउथ एमसीडी की स्थाई समिति में प्रस्ताव लाया गया था कि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को डेली वेजर यानी दैनिक वेतन के रूप में निगम में नौकरी दी जाए. स्थाई समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए उसे पास कर दिया था, जिसके बाद ये प्रस्ताव चर्चा के लिए सदन में लाया गया था. सदन में भी प्रस्ताव अब पारित कर दिया गया है.

Advertisement

साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक प्रस्ताव पारित हो चुका है और अब जब कभी भी साउथ एमसीडी में नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाएंगे तो एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को उसमें प्राथमिकता दी जाएगी.

आपको बता दें कि सितंबर में ही दिल्ली हाई कोर्ट ने एसिड अटैक से पीड़ित 5 महिलाओं को नौकरी दी थी. जिसके बाद से ही लगातार ये आवाज़ उठ रही थी कि सरकारी विभागों में भी एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाए. इसके अलावा इसी साल फरवरी में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को लॉवर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पद पर नौकरी देने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement