Advertisement

दिल्ली में खुले में शराब पीने पर कारवाई शुरू, 36 गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि खुलेआम शराब पीने के कारण 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग के 10 दलों ने सार्वजनिक जगहों पर शराब न पीने के नियम तोड़ने वालों की गिरफ्तारियां की है.

दिल्ली सरकार का खुले में शराब पीने वालों पर शिकंजा दिल्ली सरकार का खुले में शराब पीने वालों पर शिकंजा
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

आम आदमी पार्टी सरका र ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ मुहिम तेज़ कर दी है. सरकार के मुताबिक एक्साइज़ की 10 टीम ने करोल बाग ऑटो मार्केट, जमरुदपुर, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, विकासपुरी पीवीआर के पास, रजोकरी फ्लाईओवर, कस्तूरबा नगर और पीतमपुरा समेत कई स्थानों पर छापा मारा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने घोषणा की थी कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की सात नवंबर से गिरफ्तारी शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि खुलेआम शराब पीने के कारण 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग के 10 दलों ने सार्वजनिक जगहों पर शराब न पीने के नियम तोड़ने वालों की गिरफ्तारियां की है. सरकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, गिरफ्तार किए गए लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा और उन्हें 5 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा.

सिसोदिया ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि हम लोगों को जेल भेजना चाहते हैं. ये गिरफ्तारियां ऐसा व्यवहार करने वालों के लिए चेतावनी है. दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिबद्ध है. सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के कारण आम लोग, खासतौर पर महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट को चिट्ठी लिखकर 10 मोबाइल मजिस्ट्रेट मुहैया कराने की अपील की है ताकि खुले में शराब पीने वालों पर तुरंत ही जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement