Advertisement

MCD चुनाव: 56 फीसदी उम्मीदवार 12वीं पास, 80 स्कूल ही नहीं गए और 556 करोड़पति

MCD elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं. एडीआर ने इनके हलफनामों का विश्लेषण किया है, जिसमें कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं. इस चुनाव में 80 कैंडिडेट ऐसे हैं, जो कभी स्कूल नहीं गए. वहीं 56 फीसदी उम्मीदवार केवल 12वीं पास हैं. वहीं 556 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

1336 प्रत्याशी लड़ रहे हैं एमसीडी चुनाव (सांकेतिक फोटो) 1336 प्रत्याशी लड़ रहे हैं एमसीडी चुनाव (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बेहतर बुनियादी सुविधाओं के वादे करने वाले प्रत्याशियों की कुंडली सामने आ चुकी है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में इन प्रत्याशियों से जुड़ी कई हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में पता चला है कि इस एमसीडी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में 56 फीसदी ऐसे हैं, जो केवल 12वीं पास हैं. इतना ही नहीं 60 उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए, छह प्रत्याशी पीएचडी हैं और 12 उम्मीदवार ने डिप्लोमा कर रखा है. सिर्फ 36 फीसदी यानी 487 उम्मीदवारों ने ही उच्च शिक्षा हासिल की है. 20 ऐसे हैं, जो साक्षर हैं लेकिन कभी स्कूल नहीं गए हैं. 

Advertisement

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के पास जमा 1336 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर एडीआर ने यह रिपोर्ट तैयार की है. इस चुनाव में 556 प्रत्याशी करोड़पति हैं. अगर टॉप-10 अमीर कैंडिडेट की बात की जाए तो इसमें कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है, जबकि भाजपा के 5, AAP के 3 और दो निर्दलीय कैंडिडेट हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होना है.

बीजेपी के 65%, AAP के 60% प्रत्याशी करोड़पति 

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इस चुनावी रण में उतरने वालों में से कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति कैंडिडेट हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का नंबर है. सबसे अमीर कैंडिडेट की टॉप-3 की लिस्ट में दो उम्मीदवार बीजेपी के तो एक कैंडिडेट आम आदमी पार्टी का है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा देनदारी है, जबकि 2 निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी शून्य घोषित की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक निर्दलीय, एक कांग्रेस और एक बसपा के उम्मीदवार के पास सबसे कम संपत्ति है.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 249 उम्मीदवारों में से 162 (65 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी के 248 में से 148 (60 प्रतिशत) और कांग्रेस के 245 उम्मीदवारों में से 107 (44 प्रतिशत) ने एक करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति घोषित की है.

हर कैंडिडेट के पास औसत 2.27 करोड़ की संपत्ति 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार चुनाव लड़ने वाले हर कैंडिडेट की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है. नगर निकाय के 2017 के चुनावों में 2,315 उम्मीदवारों में हर कैंडिडेट की औसत संपत्ति 1.61 करोड़ रुपये थी.

बीजेपी के 249 उम्मीदवारों में से हर कैंडिडेट की औसत प्रॉपर्टी 4.04 करोड़ रुपये है, जबकि आम आदमी पार्टी के 248 उम्मीदवारों में से हर उम्मीदवार के पास 3.74 करोड़ रुपये और कांग्रेस के 245 उम्मीदवारों में से हर कैंडिडेट के पास औसत प्रॉपर्टी 1.98 करोड़ रुपये है.

BJP की रामदेवी शर्मा के पास सबसे ज्यादा पैसा

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 79-बल्लीमारान वार्ड से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के रामदेव शर्मा ने 66 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जबकि 149-मालवीय नगर वार्ड से बीजेपी की नंदिनी शर्मा ने 49.84 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी घोषित की है. वहीं, 248-करावल नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र बंसाला ने अपने हलफनामे में 48.27 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी घोषित की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement