Advertisement

कार चोरी के बाद केजरीवाल ने LG को चिट्ठी लिखी, कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई

मामले को लेकर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई है.

केजरीवाल की यही कार हो गई है चोरी केजरीवाल की यही कार हो गई है चोरी
दिनेश अग्रहरि/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

दिल्ली सचिवालय के बाहर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी वैगनआर कार चोरी हो जाने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने सुरक्षित इलाके से, जहां पर पुलिस का पहरा है सीएम की कार कैसे चोरी हो गई? मामले को लेकर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई है.

Advertisement

उपराज्यपाल को लिखे गए खत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी हो जाए उस राज्य की जनता अपने जान-माल की सुरक्षा कैसे करेगी? अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि सचिवालय के बाहर से उनकी गाड़ी का चोरी हो जाना बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन दिल्ली सचिवालय के सामने से एक मुख्यमंत्री की गाड़ी का चोरी हो जाना राज्य में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती हुई तस्वीर का सबूत है.

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ गई है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, चोरी, झपटमारी, डकैती और ड्रग्स की घटनाओं में इजाफा हो रहा है.

केजरीवाल ने यहां तक लिखा कि, 'मुझे पता है कि इस चिट्ठी के बाद दिल्ली पुलिस जल्दी से कागजों में आंकड़े जारी कर यह साबित करने की कोशिश करेगी कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिनभर जनता के बीच रहते हैं, इसलिए उपराज्यपाल को जनता से पूछना चाहिए कि आखिर राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी बदतर हो चुकी है.

Advertisement

उपराज्यपाल को लिखे खत में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी की घटना के बाद जनता का विश्वास और भी ज़्यादा हिल गया है.

उपराज्यपाल को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था और पुलिस सीधे-सीधे उनके अधीन आते हैं, इसलिए वह इस मामले में जल्दी से ठोस कदम उठाएं. साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को इन मामलों में पूरी मदद देने का भी आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement