Advertisement

दिल्ली में फिर 'चाकूबाजी', युवक की हत्या से सनसनी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के राजू पार्क इलाके में चाकू से ताबड़तोड़ वार करके एक युवक की हत्या कर दी गई है. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है युवक के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 'साक्षी हत्याकांड' के बाद एक और सनसनीखेज वारदात साउथ दिल्ली में नेब सराय थाना क्षेत्र के राजू पार्क इलाके से सामने आई है. यहां चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवक की हत्या कर दी गई है. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो लोग एक युवक को चाकू से गोद रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है उसके शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, वह राजू पार्क इलाके का रहने वाला था. मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि जिस जगह पर चाकू मारकर सचिन की हत्या की गई है, वहां अक्सर दबंग लड़के घूमते रहते हैं. मगर, पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने से इनके हौसले बुलंद रहते हैं.

'कॉल करने के काफी देर बाद आई पुलिस'

उन्होंने बताया कि सचिन पर हमले के बाद पुलिस को कॉल की गई थी, लेकिन वो काफी देर बाद आई. इसकी वजह से घायल का ज्यादा खून बह गया और उसे हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

देखिए वीडियो...

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि सचिन राजू पार्क के सी-ब्लॉक का रहने वाला था. नेबसराय थाना की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छानबीन कर रही है.

Advertisement

साहिल ने की थी साक्षी की हत्या

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में 20 साल के साहिल ने साक्षी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. उसने बेरहमी से 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसने कई बार नाबालिग लड़की को पत्थरों से कुचला. पुलिस ने साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. इस मर्डर केस के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदूवादी संगठनों ने  प्रदर्शन किया.

(इनपुट- अमरदीप कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement