Advertisement

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही हरकत में आई नॉर्थ एमसीडी, चले हथौड़े...

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में नॉर्थ दिल्ली के मेयर के शपथ लेते ही नॉर्थ एमसीडी का बिल्डिंग विभाग हरकत में आ गया है. शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी के करोल बाग जोन में 6 संपत्तियों पर निगम का हथौड़ा चला.

नॉर्थ एमसीडी नॉर्थ एमसीडी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में नॉर्थ दिल्ली के मेयर के शपथ लेते ही नॉर्थ एमसीडी का बिल्डिंग विभाग हरकत में आ गया है. शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी के करोल बाग जोन में 6 संपत्तियों पर निगम का हथौड़ा चला.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही नॉर्थ दिल्ली की नई मेयर प्रीति अग्रवाल ने शपथ लेने के बाद कहा था कि अवैध निर्माण पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और सख्ती से निपटा जाएगा. अगले ही दिन यानी शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी की टीम करोल बाग और ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंची और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक ओल्ड राजेंद्र नगर की दो संपत्तियों पर अवैध तरीके से बनाए गए फ्लोर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें डिमोलिश किया गया तो वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर में ही एक इमारत की पांचवी मंजिल पर हुए अवैध निर्माण और इसी इलाके की ही एक और इमारत की अवैध रूप से बनी चौथी मंजिल को पूरी तरह डिमोलिश कर दिया गया.

Advertisement

वहीं करोल बाग के डीबी गुप्ता रोड पर बनी एक इमारत की अवैध तरीके से बनाई गई बालकनी को भी निगम के दस्ते ने डिमोलिश कर दिया. इसके अलावा रैगर पुरा में अवैध रूप से बनी एक इमारत के तीसरे और चौथे प्लोर को भी डिमोलिश किया गया. दोनो ही इलाकों में कार्रवाई के लिए एमसीडी के दस्ते को पुलिस सहायता भी मुहैया कराई गई थी. निगम के मुताबिक अभी इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement