Advertisement

दिल्ली: हड़ताली नर्सों को AIIMS प्रशासन ने किया आगाह, ड्यूटी पर न आए तो कटेगा वेतन

तनख्वाह बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर गए नर्सों को AIIMS प्रशासन ने आगाह किया है कि अगर ड्यूटी रोस्टर में मौजूद नर्स अपनी ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो उन्हें अनुपस्थित मार्क किया जाएगा. बता दें कि AIIMS के 5000 नर्स वेतन बढ़ोतरी की मांग समेत दूसरे मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं.

AIIMS में नर्सों की हड़ताल (फोटो-इंडिया टुडे) AIIMS में नर्सों की हड़ताल (फोटो-इंडिया टुडे)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • हड़ताली नर्सों से काम पर लौटने की अपील
  • ड्यूटी पर न आने पर अनुपस्थित माने जाएंगे
  • एम्स के 5000 नर्स हड़ताल पर

तनख्वाह बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर गए नर्सों को AIIMS प्रशासन ने आगाह किया है कि अगर ड्यूटी रोस्टर में मौजूद नर्स अपनी ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो उन्हें अनुपस्थित मार्क किया जाएगा. बता दें कि AIIMS के 5000 नर्स वेतन बढ़ोतरी की मांग समेत दूसरे मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं. 

एम्स प्रशासन ने नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए 170 नर्सों को आउटसोर्स किया है, यानी कि बाहर से 170 नर्स मंगाए हैं. ये नर्स एम्स में रोगियों की सेवा करेंगे.

Advertisement

एम्स प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे नर्सों को पत्र लिखकर कहा है कि ड्यूटी पर रिपोर्ट कर रहे नर्सों के लिए उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर उन्हें कार्य से अनुपस्थित माना जाएगा. 

एम्स प्रशासन ने नर्सों को यह भी कहा है कि केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक नर्सिंग के काम रुकावट नहीं होनी चाहिए.  इस आदेश को नहीं मानना आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत अपराध माना जाएगा. एम्स ने कहा है कि संस्थान के डायरेक्टर पहले ही नर्सों से अपील कर चुके हैं कि वे काम पर लौट आएं. एम्स ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी नर्सिंग स्टाफ जो ड्यूटी पर आ रहे हैं वे अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज कराएं ऐसा न करने पर उन्हें गैरहाजिर माना जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV  

Advertisement

बता दें कि नर्स 6ठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी कई मांगे हैं. नर्स संविदा पर बहाली पर रोक की मांग कर रहे हैं. नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति में लिंग आधारित आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा नर्स अपने लिए दूसरी बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement