Advertisement

Ram Mandir Ayodhya News: AIIMS और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भी 22 जनवरी को आधे दिन रहेंगे बंद

दिल्ली AIIMS ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. वहीं इस दौरान होने वाली जांच व अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. AIIMS के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया सहित दूसरे अस्पताल में भी ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा शुरू होगी

फाइल फोटो फाइल फोटो
कुमार कुणाल/मिलन शर्मा/स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का ऐलान किया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. दिल्ली AIIMS ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. वहीं इस दौरान होने वाली जांच व अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.

Advertisement

AIIMS के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया सहित दूसरे अस्पताल में भी ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा शुरू होगी. वहीं इस दौरान आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेगी. इसे लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने आदेश जारी किया है. इसमें कहा है कि ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा के लिए डेढ़ बजे से ओपीडी पंजीकरण की सुविधा शुरू होगी. इसके अलावा सफदरजंग और लेडी हार्डिंग केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए यूपी के मौसम पर क्या है IMD का अपडेट

AIIMS Delhi to observe half-day holiday till 2:30 pm on 22nd January 2024 on pranpratishtha of Ayodhya Ram Temple. However, all critical clinical services shall remain functional. pic.twitter.com/TfsQFs5utI

— ANI (@ANI) January 20, 2024

AIIMS प्रबंधन ने कहा है कि सभी अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल किया जा रहा है और क्रिटिकल सर्विसेज काम करेंगी. अगर कोई मरीज आता है तो उसके इलाज का ध्यान रखा जाएगा. शाम को ओपीडी चालू रहेगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव मनाने के लिए 22 जनवरी को मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों-विभागों के लिए जारी आदेश में कहा गया है, ''अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

सरकार ने यह निर्णय लोगों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए लिया गया है. इसे लेकर देशभर में जनता की काफी मांग थी. 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है.

22 जनवरी के दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

हरियाणाः हरियाणा में भी स्कूलों में छुट्ट्टी 22 जनवरी को रहेगी.

उत्तर प्रदेश: सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. मांस और मदिरा की दुकानें भी बंद रहेंगी. 

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है

Advertisement

गोवाः गोवा में सरकारी छुट्टी घोषित है. स्कूल, दफ्तर सब बंद रहेंगे.

ओडिशाः ओडिशा में राज्य सरकार ने हाफ डे की घोषणा की है.

राजस्थानः राजस्थान सरकार ने भी हाफ डे घोषित किया गया है.

गुजरातः गुजरात में 22 जनवरी को हाफ डे घोषित किया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement