Advertisement

AIIMS नर्स यूनियन का हड़ताल का ऐलान, डायरेक्टर गुलेरिया बोले- कोरोना में ऐसा न करें

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करने वाले नर्स यूनियन से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के समय ऐसा न करें, जबकि संस्थान ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (फोटो-ANI) दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (फोटो-ANI)
मिलन शर्मा/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • एम्स नर्स यूनियन ने किया हड़ताल
  • वेतन आयोग सहित कई मांगें
  • नर्सों से हड़ताल पर न जाने की अपील

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करने वाले नर्स यूनियन से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के समय ऐसा न करें, जबकि संस्थान ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की नर्स यूनियन अपनी तमाम मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. एम्स की नर्स यूनियन ने अपनी मांगों के निवारण को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की, जिसमें 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांग भी शामिल हैं.

Advertisement

वहीं एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नर्स यूनियन अब हड़ताल पर चला गया है. वह भी तब जब केवल कुछ महीनों में (कोरोना) वैक्सीन आने वाली है. मैं सभी नर्सों और नर्सिंग अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे हड़ताल पर न जाएं, वापस काम पर लौट आएं और काम करें और हमें महामारी से बचाने में मदद करें.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि नर्स यूनियन ने 23 मांगें रखी थी और एम्स ने सभी मसलों को सुलझाने का उन्हें आश्वासन दिया है. इस महामारी के दौर में नर्स अपनी ड्यूटी से ऐसे नहीं जा सकती हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने प्लान के मुताबिक आगे बढ़ें. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement