Advertisement

AIIMS नर्सिंग स्टाफ स्ट्राइक: देर रात अस्पताल पहुंचे मरीजों को नहीं मिला इलाज, हड़ताल कहकर डॉक्टरों ने लौटाया

कोरोना बीमारी के संक्रमण के बीच देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल का आज छठा दिन है, नर्सों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.

दिल्ली एम्स अस्पताल (फाइल फोटो) दिल्ली एम्स अस्पताल (फाइल फोटो)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • AIIMS नर्सिंग स्टाफ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
  • हड़ताल के चलते मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज
  • केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने की मांग

कोरोना बीमारी के संक्रमण के बीच देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल का आज छठा दिन है, नर्सों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. देर रात अस्पताल पहुंचे मरीजों का कहना है कि हड़ताल के चलते इलाज नहीं हो पा रहा है.

दरअसल नर्सिंग स्टाफ की मांग है की वो छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना मुख्य रूप से शामिल हो. जिसको लेकर नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

Advertisement

करीब पांच हजार नर्स सोमवार दोपहर से हड़ताल पर चली गई हैं, जिससे अस्पताल  में मरीजों की देखभाल सेवाएं बाधित हुईं. वहीं, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक वीडियो संदेश में महामारी के समय में हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. नर्सिंग स्टाफ के अचानक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद एम्स के निदेशक ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है. 

देखें आजतक LIVE TV

देर रात के वक्त सड़कों की खाक छान रहे भूपेंद्र का कहना है कि वह अपनी बीवी का इलाज कराने के लिए शाम को उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर से एम्स में इलाज करने के लिए आए थे. लेकिन डॉक्टरों ने हड़ताल कहकर इलाज करने से मना कर दिया.

 कड़ाके की सर्दी में भूपेंद्र को दर-दर की ठोकरें उठानी पड़ रही हैं. यहीं हाल कुछ सुभाष मित्तल का है जो कि नोएडा से अपनी मां की सर्जरी कराने के लिए आए थे सर्जरी तो हो गई लेकिन, जिस वॉर्ड में उनकी मां का इलाज चल रहा है वहां शाम से उनकी कोई देखभाल करने वाला तक नहीं है. देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में लिवर ,कैंसर, हार्ट की कई बड़ी बीमारियों के मरीजों का इलाज चल रहा है. दूर-दूर से लोग बेहतर इलाज की उम्मीद को लेकर एम्स आते हैं लेकिन नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाने से  मरीज और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement