Advertisement

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टोरंटो जाने वाली विमान में बम की खबर से हड़कंप, मिला धमकी भरा ईमेल

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा के एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली. हालांकि जांच के बाद ईमेल के जरिए मिली ये धमकी फर्जी निकली. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है.

फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ईमेल के जरिए उसमें बम होने का दावा किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आईजीआई हवाईअड्डे पर एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में बम होने का ईमेल मिला.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक जब विमान की जांच की गई तो धमकी अफवाह निकली. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, गहन जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला." उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि अभी चार दिनों पहले ही इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की इस फ्लाइट में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

यात्रियों को प्लेन से उतारकर सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद बम नहीं मिलने पर उसे टर्मिनल एरिया में ले जाया गया. यह एक हफ्ते में इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम की दूसरी धमकी थी. इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी.

Advertisement

उस धमकी भरे नोट को लेकर दिल्ली फायर सर्विस ने बताया था कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. टॉयलेट में मिले एक नोट में ये धमकी दी गई थी. इसके बाद सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया था. इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement