
ट्रेन पकड़ने में देरी होने पर एक शख्स ने राजधानी दिल्ली और मुंबई में बम होने की झूठी खबर दे दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दिल्ली से सटे यूपी के दादरी का रहने वाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात सुनील को ट्रेन पकड़नी थी लेकिन वो लेट हो गया. इसके बाद उसने दिल्ली रेलवे स्टशन पर फोन कर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी खबर दे दी ताकि ट्रेन लेट हो जाए और वो उस पर सवार हो सके.
आरोपी ने बताया कि जब उसे लगा की उसकी ट्रेन छूट जायेगी तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम में मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना दी. दरअसल ट्रेन को शाम के 4:55 बजे निकलना था लेकिन आरोपी ने 4:56 बजे कॉल कर बम की सूचना दी.
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां फौरन हरकत में आ गई और ट्रेन में 45 मिनट तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जब ट्रेन में बम की खबर झूठी निकली तब ट्रेन अपने गंतव्य के लिए निकली.
इसके बाद पुलिस ने कॉल ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी सुनील से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स में सार्जेंट सुनील सांगवान को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कॉल करने और ट्रेन में बम की झूठी खबर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने कहा कि ट्रेन को लेट कराने के इरादे से उसने मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की गलत खबर दी. पुलिस को फोन करने वाला ट्रेन की बोगी में नशे की हालत में मिला.