Advertisement

दिल्ली-NCR में प्रदूषण कम लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी 'बहुत खराब', जानें कब बढ़ेगी ठंड

दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी बहुत खराब श्रेणी में ही है. वहीं, कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CQAM) ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है.

Delhi-NCR AQI Latest Updates (File Photo) Delhi-NCR AQI Latest Updates (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में ही बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदली हवाओं की दिशा ने प्रदूषण की 'गंभीर' स्थिति से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है. हवाओं की दिशा में बदलाव से पराली का धुआं अब दिल्ली-एनसीआर की ओर नहीं आ रहा है. साथ ही हवा की गति भी बीते दिनों की तुलना में बढ़ी है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 
 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज सुबह करीब 8 बजे 398 रहा जो बहुत खराब है. हालांकि, बीते सप्ताह दिल्ली का AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया जा रहा था जो गंभीर श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. 

वहीं, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहतर होते ही कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CQAM) ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है. हालांकि, अभी GRAP-3 के तहत आने वाली सभी पाबंदियां बरकरार रहेंगी. यानी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन और BS-3/4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 
 

GRAP-4 हटने से इन पाबंदियों से राहत

  • दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से बंद स्कूल और कॉलेज खुल सकेंगे.
  • कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी हो सकेंगी. हाइवे, रोड, फ्लाइओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, पावर से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट पर काम हो सकेगा.
  • दिल्ली में रजिस्टर्ड मीडियम और हेवी गुड व्हीकल्स चल सकेंगे.
  • डीजल पर चलने वाली गाड़ियां भी चल सकेंगी. अभी सिर्फ BS VI इंजन गाड़ियों और जरूरी सेवा में लगी गाड़ियों की ही एंट्री थी.
  • जरूरी सामान से जुड़े ट्रकों, LNG/CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों के साथ अन्य ट्रक भी अब चल सकेंगे.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पूरे सप्ताह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी. हालांकि, हवा की गुणवत्ता (AQI) पहले की तरह गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका नहीं है. 20 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास रह सकता है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली में कब बढ़ेगी ठंड?

वहीं, 21 से 24 नवंबर तक अधिकतम तापमान 26 से 27 और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के बाद दिल्ली- एनसीआर के तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement