Advertisement

जहरीली होती हवा! दिल्ली-NCR में इन 24 जगहों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर', 27 इलाकों में 'बेहद खराब'

वायु गुणवत्ता मापने के लिए स्थापित किए गए 54 स्टेशनों के डेटा की बात करें तो उनमें से 24 स्टेशन गंभीर श्रेणी में, 27 बेहद खराब श्रेणी में और शेष तीन खराब श्रेणी में दर्ज किए गए हैं. एनसीआर के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400-500 रहा, यानी गंभीर" श्रेणी में था.

प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में पेरशान होने लगी है (File Photo) प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में पेरशान होने लगी है (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. आलम यह है कि शनिवार को दिल्ली देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा. आसमान में इन दिनों प्रदूषण का परत छाई हुई है, जिसके कारण धूप की किरणें भी सही से धरती तक नहीं पहुंच पा रही हैं. वहीं वायु गुणवत्ता मापने के लिए स्थापित किए गए 54 स्टेशनों के डेटा की बात करें तो उनमें से 24 स्टेशन गंभीर श्रेणी में, 27 बेहद खराब श्रेणी में और शेष तीन खराब श्रेणी में दर्ज किए गए हैं. एनसीआर के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400-500 रहा, यानी गंभीर" श्रेणी में था. 

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो प्रदूषण का स्तर जनवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है. दिल्ली में कुछ स्थानों पर ये सूचकांक में 500 के करीब पहुंचने वाला है. यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप की स्टेज 3 लागू की गई है. जिसके चलते दिल्ली और इससे सटे शहरों में नई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. 

बता दें कि दिल्ली का एक्यूआई शनिवार सुबह 11 बजे 398 (बेहद खराब) रहा, जो शुक्रवार को शाम चार बजे 357 था. गुरुवार को यह 354, बुधवार को 271, मंगलवार को 302 और सोमवार (दिवाली पर) को 312 था. आनंद विहार (454 एक्यूआई) राजधानी का सबसे प्रदूषित स्थान रहा. वजीरपुर (439), नरेला (423), अशोक विहार (428), विवेक विहार (427) और जहांगीरपुरी (438) वे निगरानी स्टेशन रहे, जहां वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. पड़ोसी शहरों गाजियाबाद (381), नोएडा (392), ग्रेटर नोएडा (398), गुरुग्राम (360) और फरीदाबाद (391) में भी हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंच गई.

Advertisement

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग 

दिल्ली में GRAP-3 लागू करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंत्री गोपाल राय के सिविल लाइंस कैम्प कार्यालय में होगी. इस मीटिंग में पर्यावरण विभाग और अन्य संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर, आज ही CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का निर्देश जारी किया है.

GRAP स्टेज 3 में रहेंगी ये पाबंदियां 

-निर्माण कार्यों और विध्वंस गतिविधियों पर पूर्ण रोक. 

-फैक्ट्रियां हफ्ते में पांच दिन ही संचालित रहेंगी. दो दिन पूरी तरह बंद करने के निर्देश (दूध-डेयरी व मेडिकल के सामान से जुड़ी फैक्ट्रियों को छोड़कर).

-एनसीआर के लिए स्वीकृत ईंधन का इस्तेमाल नहीं करने वाले ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट्स बंद रहेंगे. -स्टोन क्रशर का संचालन बंद रहेगा. 

-खनन और संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध.

-राज्य सरकारें बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (4 पहिया) पर प्रतिबंध लगा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement