Advertisement

एयरलिफ्ट फिल्म की अभिनेत्री दिल्ली में कुछ सुधार चाहती हैं.

'लंच बॉक्स', 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं निमरत दिल्ली के ट्रैफिक में थोड़ा सुधार चाहती हैं.

निमरत कौर निमरत कौर
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए हर पार्टी एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है. हर इलाके के लोग अलग अलग समस्याओं से जूझ रहे हैं. वही दूसरी तरफ, ऑडी की दो नई गाड़ियों को लॉन्च करने के सिलसिले में दिल्ली कुड़ी निमरत कौर दिल्ली में थीं.

दिल्ली की कुड़ी निमरत कौर भी दिल्ली में कुछ सुधार देखना चाहती है. 'लंच बॉक्स', 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं निमरत दिल्ली के ट्रैफिक में थोड़ा सुधार चाहती हैं. ऑडी की दो नई गाड़ियों को लॉन्च करने के सिलसिले में निमरत दिल्ली में थीं. उनसे हुई खास बातचीत में निमरत ने बताया- 'दिल्ली में ट्रैफिक बहुत है, मुझे गाड़ी ड्राइव करना बहुत पसंद है, लेकिन दिल्ली के रास्ते मुझे बहुत कन्फ्युज़िग लगते हैं, ट्रैफिक भी दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है.'

Advertisement

निमरत का जन्म यूं तो पंजाब में हुआ था लेकिन उनके पिताजी आर्मी में थे जिसके चलते निमरत की पढ़ाई लिखाई दिल्ली और नोए़डा से हुई. ज़ाहिर है निमरत ने अपना बचपन राजधानी में गुज़ार है जिसकी वजह से दिल्ली से उन्हें बेहद लगाव है. निमरत ने बताया- 'महिला सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है दिल्ली में, एक महिला होने के नाते मुझे ऐसा लगता है हम दिल्ली को तभी एक बेहतर जगह बना पाएंगे जब हर उम्र की महिला खुद को महफूज़ महसूस कर सके.'

अपने दमदार परफ़ॉरमेंस के दम पर निमरत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. वो बहुत जल्द एकता कपूर की डेब्यू वेब सीरीज़ में दिखेंगी जिसे मशहूर डायरेक्टर नागेश कुकुनूर डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement