Advertisement

इस्तीफा दें आप के 21 विधायक, हम जीतेंगे 20 सीटें: अजय माकन

केजरीवाल सरकार में 21 संसदीय सचिव के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने 21 विधानसभा क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर सभी का जोश बढ़ाया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे अजय माकन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे अजय माकन
मोनिका शर्मा/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

केजरीवाल सरकार में 21 संसदीय सचिव के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने 21 विधानसभा क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने रविवार को कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर सभी का जोश बढ़ाया. कांग्रेस पार्टी ने मांग रखी कि दिल्ली की 21 विधानसभा सीटों पर जल्द चुनाव कराए जाएं और आम आदमी पार्टी के 21 विधायक अपने पद से इस्तीफा दें.

Advertisement

इस्तीफा दें 21 विधायक
इस मौके पर अजय माकन ने आज तक के साथ खास बातचीत की. माकन ने आप के 21 विधायकों से इस्तीफे और इन सीटों पर ताजा चुनाव की मांग की. उन्होंने कहा, 'हम चुनाव चाहते हैं. पहले विधायकों की सैलेरी 3 लाख रुपये की और अब संसदीय सचिव बनाकर लाभ का पद दे दिए. ये कैसी आम आदमी की सरकार है. इसलिए 21 विधानसभा सीटों से आप के विधायकों को इस्तीफा देना चाहिए.'

कांग्रेस को वापस चाहती है जनता
अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में चल रही सियासत को देने के बाद यहां की जनता फिर से कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है. माकन ने कहा, 'जनता वापस कांग्रेस को पुकार रही है. चुनाव होने दीजिए हम 21 में से 20 विधानसभा सीट जीतेंगे. अभी कॉर्पोरेशन में भी 13 में से 5 सीट हम जीते हैं.

Advertisement

पीआर एजेंसी पर उठाए सवाल
माकन ने कहा कि 21 विधायक जाने वाले हैं जबकि 27 पर भी प्रॉफिट लेने का मामला है. उन्होंने कहा, 'इस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. जितने भी लाभ के पद हैं, सभी असंवैधानिक हैं. इन्हें सभी से इस्तीफा देना चाहिए.' दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार की छवि खराब हो रही है, जिसके चलते उन्होंने इसे सुधारने के लिए करोड़ों का खर्चा किया है. माकन ने कहा, 'साख गिर रही है इसलिए पीआर एजेंसी ली गई है. 526 करोड़ का बजट नाकाफी था क्या, जो 200 करोड़ की एजेंसी हायर कर ली गई?'

बीजेपी-आप को बताया ड्रामेबाज
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को पीएम मोदी के सामने सरेंडर करने जा रहे थे. इससे पहले ही तुगलकर रोड पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा, 'ये ड्रामे की पार्टी है, दिल्ली में ऐसा ड्रामा कभी नहीं हुआ. पहले गृहमंत्री दिल्ली के सीएम के घर बैठे और अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पीएम के घर जा रहे हैं. क्या दिल्ली की जनता ने दोनों ड्रामेबाजों को इसी दिन के लिए चुना था?'

केजरीवाल की नीयत पर उठाए सवाल
अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता की कोई चिंता नहीं है और वो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी नहीं चाहते कि दिल्ली की जनता का फायदा हो. केजरीवाल जी चाहते हैं उन्हें ज्यादा पावर कैसे मिले? उन्हें दिल्ली पुलिस कैसे मिले? उनकी हर लड़ाई सिर्फ पावर और एम्बिशन की है, न कि जनता के फायदे की. ये दिल्ली को पानी और बिजली नहीं देना चाहते. ये खुद के लिए ज्यादा पावर लेना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement