Advertisement

देश में बेरोजगारी के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार: अजय माकन

दरअसल, कांग्रेस का बेरोजगारी को लेकर ये आंदोलन 2019 के चुनाव की तैयारी की शुरुआत है. कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर इस बार चुनाव में उतरने का मन बना रही है.

 ये आंदोलन 2019 के चुनाव की तैयारी की शुरुआत है ये आंदोलन 2019 के चुनाव की तैयारी की शुरुआत है
सुशांत मेहरा/दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रदेश कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई.  इस आंदोलन में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को उसके 2 करोड़ रोजगार देने के वादे की याद दिलाई.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने  मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है.

Advertisement

अजय माकन ने रोजगार के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि जो नौकरियों को लेकर जुमला केंद्र सरकार ने दिया था, वही जुमला दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी दिया था. दिल्ली सरकार ने चुनावों से पहले 8 लाख नौकरी देने की बात की थी, लेकिन ये भी फेल हो गए. माकन ने कहा कि दोनों सरकारें फेल हो गई हैं. इनके दावे खोखले साबित हुए.

अजय माकन ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की जनता पर तीन गोली दागी है. पहली नोट बंदी, दूसरी जीएसटी ओर तीसरी गोली सीलिंग है. इससे आज दिल्ली के लगभग 1 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. लोगों की दुकानें, फैक्टरियां सब सील कर दी गई हैं. सरकार ने एक भी कोई नई इंडस्ट्री नहीं बनाई. गांवों में जो छोटी इंडस्ट्री चल रही थी, उसको भी बंद कर दिया गया.

Advertisement

इस आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे जगप्रवेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज दिल्ली की जनता के कारोबार बंद हो रहे हैं, युवा सड़कों पर हैं और लोग भूखे मर रहे हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. जग प्रवेश ने मंच से कहा कि इस आंदोलन को लेकर कांग्रेस जल्द संसद का घेराव करेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement