Advertisement

सबसे बड़े मुस्लिम देश के उलेमाओं से मिले NSA डोभाल, जानें क्या था एजेंडा

राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उलेमाओं की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी लोकतंत्र में हेट स्पीच और हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती है. इनसे निपटने में उलेमाओं की सक्रिय भूमिका रह सकती है.

NSA अजीत डोभाल NSA अजीत डोभाल
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं. उनकी तरफ इंडोनेशिया और भारत के रिश्तों पर जोर दिया गया है और दोनों ही संस्कृतियों की समानताओं का भी जिक्र किया गया. डोभाल ने उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर भी कहा है कि ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है क्योंकि इस्लाम का मतलब सलामति और शांति होता है.

Advertisement

डोभाल का आतंकवाद पर प्रहार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कहते हैं कि उग्रवाद और आतंकवाद इस्लाम के खिलाफ है. दोनों ही देश आतंकवाद और अलगाववाद से पीड़ित रहे हैं. हम दोनों ही देशों ने इन चुनौतियों से पार पाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन सीमा पार से आ रहा ISIS प्रेरित आतंकवाद खतरा बना हुआ है. डोभाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद से निपटने के लिए सिविल सोसाइटी से बात करना जरूरी है. सीरिया और अफगानिस्तान से जो भी खतरे सामने आ रहे हैं, सिविल सोसाइटी का सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम में NSA की तरफ से हेट स्पीच पर भी कई बातें बोली गईं. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए सही ट्रेंड नहीं माना.

हेट स्पीच पर दिया दो टूक बयान

इस बारे में अजीत डोभाल ने कहा कि डी रेडिकलाइजेशन करने के लिए सभी को साथ काम करने की जरूरत है. किसी भी लोकतंत्र में हेट स्पीच, प्रोपेगेंडा, हिंसा, युद्ध और धर्म का गलत इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं हो सकती है. इसका खात्मा जरूरी रहता है. सिर्फ कुछ देश विरोधी ताकतों के एजेंडों पर प्रतिक्रिया देने से बात नहीं बनेगी, अच्छे विचारों का दूर तक प्रसार हो, इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए. जो भी लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, उन्हें चिन्हित करना भी जरूरी है जिससे उनकी गतिविधियों को सीमित किया जा सके. इस काम में उलेमा काफी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, उनका समाज के साथ गहरा नाता रहता है.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान अजीत डोभाल की तरफ से नई तकनीकों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया. उनके मुताबिक उलेमाओं को नई तकनीकों के जरिए नफरत और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देना चाहिए.

दिल्ली क्यों आए हैं उलेमा?

जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले इस साल मार्च में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इंडोनेशिया दौरे पर गए थे. वहां पर उनकी तरफ से इंडोनेशिया के मंत्री मोहम्मद महफूद को भारत आने का न्योता दिया गया था. उस प्रस्ताव के बाद ही मोहम्मद महफूद और उनके साथ उलेमाओं का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement