Advertisement

'AAP से गठबंधन कांग्रेस की सबसे बड़ी भूल', बोले अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आप और बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट और श्वेत पत्र जारी कर कहा कि साल 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान INDIA ब्लॉक में आप से कांग्रेस के गठबंधन को नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा कि उस गठबंधन के नकारात्मक प्रभाव का खामियाजा अब कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भुगत रही है.

कांग्रेस नेता अजय माकन. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता अजय माकन. (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेजरार अजय माकन के बयान ने राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है. माकन ने स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन कांग्रेस के लिए एक बड़ी भूल साबित हुई है. कांग्रेस नेता ने ये बातें आप और बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट और श्वेत पत्र जारी करने के दौरान कहां हैं.

Advertisement

अजय माकन ने सबसे पहले साल 2013 में अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यदि उस वक्त कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के गठन में सहायता नहीं की होती तो आज दिल्ली के नागरिकों को समस्याएं नहीं झेलनी पड़ती.

माकन ने 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान INDIA ब्लॉक में आप से कांग्रेस के गठबंधन को नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा कि उस गठबंधन के नकारात्मक प्रभाव का खामियाजा अब कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भुगत रही है.

पिछले दिनों कांग्रेस और आप के बीच फिर से गठबंधन की अटकलें थीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के तालमेल से इनकार कर दिया. अब जब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के सीनियर नेताओं में से एक ने इस गलती करार दिया है.

Advertisement

कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र

कांग्रेस ने अपने विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू करते हुए बुधवार को श्वेत पत्र जारी किया है. श्वेत पत्र के जरिए कांग्रेस ने BJP और AAP पर निशाना साधा है. इसमें लिखा है 'कोरोना में लगा रहा लाशों का अंबार, बस सेंट्रल विस्टा और शीशमहल पर बरसा प्यार.' दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए इस श्वेत पत्र में कहा गया कि ' लंदन नहीं बनाया, किया प्रदूषण में नंबर वन.' इस दौरान कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक नारा भी दिया- 'दिल्ली में तरक्की फिर से मुस्कुराएगी, कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement