Advertisement

'दिन में देते थे हथियार चलाने की ट्रेनिंग... रात में आते थे घर', भिवाड़ी से गिरफ्तार आतंकियों को लेकर हुए बड़े खुलासे

अलवर के चोपानगी क्षेत्र के सारेकला गांव से बीते दिन 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. सभी के अलकायदा मॉड्यूल से संबंध थे और जंगल में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

अलवर के चोपानगी क्षेत्र के सारेकला गांव से बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने अलकायदा मॉड्यूल के 6 संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. ये लोग भिवाड़ी के चोपानकी क्षेत्र स्थित औद्योगिक एरिया के एक बस्ती में रहते थे. सभी ने दो कमरे छह हजार रुपए में किराए पर ले रखा था. संदिग्धों के कमरों से गद्दे तकिया, पानी की खाली बोतल, खाने का सामान, जूते, बेल्ट व अन्य सामान बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम 'आजतक' को गिरफ्तार संदिग्धों के कमरों में लेकर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. आसपास के लोगों ने बताया कि उनके कमरों के गेट हमेशा बंद रहते थे. वो सिर्फ रात के समय कमरों पर आते थे और सुबह फिर जल्दी निकल जाते थे.

Advertisement

कमरे पर सिर्फ रात में आते थे संदिग्ध

बस्ती के केयरटेकर शाहिद अहमद ने बताया कि दो युवक कमरा लेने के लिए 16 अगस्त को आए थे. उनमें से एक ने अपना नाम सलमान बताया था. एक कमरे का किराया तीन हजार रुपए था. उन्होंने दो कमरे लिए और इसलिए 6 हजार रुपए जमा कराए थे. आमतौर पर वो रात के समय कमरे में आते थे और सुबह जल्दी निकल जाते थे. आसपास अन्य कमरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि कमरे का दरवाजा हमेशा बंद रहता था. किसी ने भी उनको आते जाते हुए नहीं देखा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनको सरेकला गांव के पीछे जंगल से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, भिवाड़ी से अलकायदा के 6 संदिग्ध गिरफ्तार

Advertisement

उसके बाद पुलिस की टीम उनको लेकर उनके कमरे पर पहुंची. वहां करीब ढाई घंटे तक उन लोगों से पुलिस टीम ने पूछताछ की. आसपास के कमरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि पुलिस टीम नकाब में उन लोगों को कमरे पर लेकर आई और दो से 3 घंटे की पूछताछ के बाद उनको लेकर चली गई. कमरे में 6 से ज्यादा खाली पानी की बोतल, गद्दे, तकिए, कुछ बर्तन, जूते, चप्पल, बेल्ट, टोपी, खाने के पैकिट सामान अन्य चीज रखी हुई थी. जिनको देखकर साफ था की कुछ लोग इस कमरे में कई दिनों से रह रहे थे. वो लोग खाने पीने का सामान बाहर से अपने साथ लाते थे. शाहिद ने बताया कि उन लोगों से जुड़े हुए दस्तावेज व उनका रिकॉर्ड पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है.

इलाके में कहीं भी नहीं लगा है सीसीटीवी

आसपास के लोगों ने बताया कि भीवाड़ी इलाके में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. साथ ही किराए पर आकर रहने वाले लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं किया जाता है.ऐसे में कोई भी व्यक्ति यहां आसानी से आकर रुक सकता है और घटना को अंजाम देकर यहां से जा सकता है. पुलिस ने संदिग्धों की गिरफ्तारी कमरे से 6 किलोमीटर दूर जंगल में किया था. इसी जंगल में वो हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement