Advertisement

आखिर कहां है अमानतुल्लाह? पिछले 24 घंटे में केस में नई धाराएं जुड़ीं, पुलिस ने कहां-कहां दबिश दी

दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. साथ ही विधायक की तलाश में पुलिस टीम कई जगहों पर दबिश भी दे रही है.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान आप विधायक अमानतुल्लाह खान
अरविंद ओझा/श्रेया चटर्जी
  • दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में बदमाश शाबाज खान को पकड़ने के लिए गई थी. हालांकि टीम जब रेड कर रही थी, तभी बीच में ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह आ गए और कहा कि शाबाज बदमाश नहीं है. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वह भाग गया. जिसको लेकर आप विधायक पर  एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.

Advertisement

फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम विधायक की तलाश कर रही है. लेकिन आप विधायक का पता नहीं चल रहा है. साथ ही विधायक का फोन भी बंद आ रहा है. पिछले 24 घंटे में पुलिस उन पर नई धाराएं भी जोड़ चुकी है. इसके अलावा पुलिस अमानतुल्लाह की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दे रही है. 

यह भी पढ़ें: 'हमारी आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि...', वांटेड शावेज को पकड़ने गई पुलिस पर जमाई अमानतुल्लाह खान ने धौंस

पिछले 24 घंटों में अमानतुल्लाह केस में जुड़ीं नई धाराएं

अमानतुल्लाह पर पुलिस ने दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा लगाई है. क्योकि अमानतुल्लाह खान ने भीड़ इकठ्ठा कर ली थी और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, इसलिए पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है.

वहीं, पुलिस ने अमानतुल्लाह पर बीएनएस 190 भी लगाई है. जिसका मतलब है अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ, तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा अमानतुल्लाह पर धारा 221 यानी कि ड्यूटी पर मौजूद लोक सेवक को बाधा पहुंचाना. धारा 121(1) यानी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे किसी लोक सेवक को नुकसान पहुंचाने का अपराध व धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

इन धाराओं में भी दर्ज हुई है FIR

अमानतुल्लाह पर धारा 351(3) के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है. यह धारा मौत, गंभीर चोट या संपत्ति को नष्ट करने की धमकी से संबंधित है. वहीं, उन पर धारा 263 यानी कि किसी अन्य व्यक्ति की वैध गिरफ्तारी में बाधा डालने या उसका विरोध करने का कार्य करना आदि शामिल है. इसके अलावा अमानतुल्लाह पर धारा 111 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. 

जानें पूरा मामला

क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में वांटेड बदमाश शावेज़ को पकड़ने गई थी. शावेज़ को क्राइम ब्रांच ने पकड़ भी लिया था. लेकिन  अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ पहुंच गए. अमानतुल्लाह खान ने क्राइम ब्रांच के स्टाफ को कहा....तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई". मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट कुछ नहीं मानता.

साथ ही अमानतुल्लाह खान और समर्थकों ने पुलिस पर हमला भी किया था और हाथापाई भी की थी. इसके अलावा पुलिस वाले का आई कार्ड भी छीन लिया गया था. अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी देते कहा था ये इलाका हमारा है, यहां से निकल जाओ वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा. हमारी आवाज पर इतने लोग इक्कठे हो जाएंगे कि की तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा कि तुम कहां गए.

Advertisement

अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए पुलिस ने कहां-कहां दी दबिश

अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन आप विधायक का अभी तक पता नहीं चल सका है. उनका फोन भी बंद आ रहा है. पुलिस अब तक ओखला सहित दिल्ली के कई अन्य इलाकों में दबिश दे चुकी है. वहीं, पुलिस दिल्ली बॉर्डर से लगे राज्यों में भी दबिश दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement