Advertisement

केजरीवाल को मिला दिल्ली के विधायकों का समर्थन, बोले- नहीं टूटेगी पार्टी

बिक्रम सिंह मजीठिया से केजरीवाल की माफी ने दिल्ली के बड़े नेताओं को चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया है लेकिन कई विधायक खुलकर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जता रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
परमीता शर्मा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

अरविंद केजरीवाल के माफीनामे के बाद पंजाब के संगठन में भले ही उथल- पुथल मची हो लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने मुखिया का समर्थन किया है. 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान ने 'आजतक' से खास बातचीत करते हुए भरोसा जताया कि 'आम आदमी पार्टी नहीं टूटेगी, और लोग अरविंद केजरीवाल को समझेंगे.

बिक्रम सिंह मजीठिया से केजरीवाल की माफी ने दिल्ली के बड़े नेताओं को चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन कई विधायक खुलकर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जता रहे हैं. मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप में हाल ही में जेल से बाहर आए 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सिविल लाइन थाने में पूछताछ के बाद अमानतुल्लाह खान ने अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की.

Advertisement

मुलाकात से पहले बातचीत करते हुए अमानतुल्लाह खान ने केजरीवाल की माफी पर सफाई पेश की. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि 'मेरे ऊपर 12 मामले हैं, मेरा पूरा टाइम कोर्ट में गुजर जाता है, ऐसे में जनता के काम में बाधा आती है. सिस्टम ऐसा हो गया कि हम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पर 35 केस हैं, लोगों ने उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के लिए नहीं चुना है.' हालांकि जब अमानतुल्लाह खान केजरीवाल की माफी से पंजाब में मचे घमासान पर सवाल पूछा तो उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि 'पार्टी नहीं टूटेगी, और लोग अरविंद केजरीवाल को समझेंगे'

सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम भी अरविंद केजरीवाल के माफीनामे का तरह-तरह से बचाव कर रही है. सोशल मीडिया पर बाकायदा एक लिस्ट जारी करते हुए बताया गया था कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल को कितने मामलों में कोर्ट जाना है.

Advertisement

फिलहाल, दिल्ली में मुख्य सचिव मारपीट के विवाद से 'आप' सरकार की मुश्किलें खत्म भी नहीं हुईं कि आम आदमी पार्टी के सामने पंजाब के भविष्य को सुरक्षित करने की एक बड़ी चुनौती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement