Advertisement

दिल्ली: बैन के बीच 100Kg से ज्यादा पटाखे बरामद, ऐसे छुपाकर ले जा रहा था शख्स

दिल्ली में पटाखा बैन के बीच पुलिस ने यहां चोरी छुपे पटाखा ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 104 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं. नवंबर के पहले हफ्ते में दिवाली के चलते दिल्ली NCR का AQI गंभीर होने की आशंका है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

दिवाली के त्योहार नजदीक आते ही  यहां पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग चुका है. इसके बावजूद छुपकर इनकी बिक्री की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. ऐसे लोगों को लेकर पहले से अलर्ट पुलिस ने यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 104 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं.
 
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को टिप मिली थी कि एक व्यक्ति बाहरी दिल्ली के सुल्तान पुरी इलाके में फूड आइटम्स के नीचे पटाखे छिपाकर ले जाएगा.टिप के आधार पर टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोका और चालक मोहम्मद आकिब (24) को पकड़ लिया.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्होंने मोटरसाइकिल पर रखे एक सफेद प्लास्टिक बैग को चेक किया. इसमें कुछ फूड आइटम के नीचे उन्हें लगभग 10 किलो पटाखे मिले.

Advertisement

खाद्य पदार्थों के नीचे छुपाए गए10 किलोग्राम पटाखे पाए.अधिकारी ने कहा, अकीब ने खुलासा किया कि उसने तालिब यूसुफ (46) के गोदाम से पटाखे खरीदे थे.उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने यूसुफ को भी उसके गोदाम से पकड़ लिया. यहां उन्हें उसके पास से 93 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए.

गौरतलब है कि हाल में दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाने से जुड़ी अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पटाखों के बनाने, स्टोरेज, बिक्री और फोड़ने पर 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक के लिए बैन लगा दिया गया है. बता दें कि दीपावली के मौके पर एयर क्वालिटी खराब न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि नवंबर के पहले हफ्ते में दिवाली के जश्न और भारत के उत्तरी राज्यों में पराली जलाने की वजह से दिल्ली NCR का AQI गंभीर होने की आशंका है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से 1,300 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त किए और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement