Advertisement

दिवाली: मनाही के बावजूद दिल्ली में आतिशबाजी, गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, NCR में भी हवा खराब

इससे पहले  विशेषज्ञों एवं सरकारी एजेंसियों ने दिवाली की रात को लेकर गंभीर अनुमान जताया था. दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 424 पाया गया, यानी 'खतरनाक' श्रेणी में पाया गया. यह हालात दिल्ली के आनंद विहार इलाके का था.

दिल्ली के कई इलाकों में बैन के बाद भी लोग पटाखें जलाते नजर आए.(सांकेतिक तस्वीर पीटीआई) दिल्ली के कई इलाकों में बैन के बाद भी लोग पटाखें जलाते नजर आए.(सांकेतिक तस्वीर पीटीआई)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
  • मनाही के बाद भी लोग पटाखे जलाते आए नजर

राजधानी दिल्ली में मनाही के बावजूद भी लोग पटाखे जलाते नजर आए. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया. पराली और पटाखों के चलते दिल्ली में आबोहवा और ज्यादा खराब हो गई. यह हाल तब है जब दिल्ली में एनजीटी ने 30 नवंबर तक दिल्ली में पटाखों की खरीदारी और जलाने पर बैन लगा रखा है.

आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हवा का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब हुई और यहां भी एक्यू आई बहुत खराब स्तर पर चला गया.

Advertisement

इससे पहले विशेषज्ञों एवं सरकारी एजेंसियों ने दिवाली की रात को लेकर गंभीर अनुमान जताया था. दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 424 पाया गया, यानी 'खतरनाक' श्रेणी में पाया गया. यह हालात दिल्ली के आनंद विहार इलाके का था.

देखें- आजतक LIVE TV 

इससे पहले शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 रहा था. गुरुवार, बुधवार और मंगलवार को यह क्रमश: 314, 344 और 476 था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement