Advertisement

अमित शाह का दिल्ली पुलिस को निर्देश, 6 साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में फोरेंसिक जांच जरूरी

फोरेंसिक जांच पर अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अहम निर्देश दिया है. शाह ने कहा है कि छह साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में फोरेंसिक जांच जरूरी हो.

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान शाह ने अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. अमित शाह ने आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने पर जोर दिया. शाह ने दिल्‍ली में 6 वर्ष से अधिक सजा वाले सभी अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया.

Advertisement

मीटिंग में गृह मंत्री ने कहा कि निगरानी (surveillance) अपराध को रोकने व इसकी जांच में पुलिसिंग का प्रमुख अंग है, इसलिए दिल्‍ली में सिविल प्रशासन, पुलिस द्वारा लगाये गए कैमरों के साथ ही सार्वजानिक स्थलों जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैण्‍ड, बाजार, RWAs द्वारा लगाये गए CCTV कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए.

बैठक में दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में सक्रिय मल्‍टी स्‍टेट क्रिमिनल गैंग्स पर नकेल कसने की रणनीति बनाई गई है. यहां भारत में आयोजित होने वाले जी-20 सम्‍मेलन की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई. शाह ने निर्देश दिया कि गृह मंत्रालय की एक टीम द्वारा सुरक्षा अध्‍ययन के लिए कुछ ऐसे देशों का दौरा किया जाये जहां जी-20 सम्‍मेलन का सफल आयोजन हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement