Advertisement

दिल्ली में ऑटो ड्राइवर ने छात्रा पर किया नुकीली चीज से हमला, किराए को लेकर हुआ था विवाद

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में किराए को लेकर विवाद में एक ऑटो ड्राइवर ने 22 साल की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल छात्रा का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां किराए को लेकर विवाद में एक ऑटो ड्राइवर ने छात्रा पर नुकीली चीज से हमला बोल दिया. हमले में छात्रा जख्मी हो गई. उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम छात्रा के इलाज में जुटी है.

घटना सोमवार रात तकरीबन 8:30 बजे की है. छात्रा घर का सामान लेने शॉपिंग स्टोर की तरफ ऑटो से जा रही थी, तभी ऑटो ड्राइवर से किराए को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. इस बीच गुस्से में आकर ऑटो ड्राइवर ने छात्रा पर हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की उम्र 22 साल है. वह शाहीन बाग के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है.

Advertisement

आरोपी ऑटो ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने घटना के संबंध में छात्रा से जानकारी जुटाई है. वहीं, आरोपी ऑटो ड्राइवर की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो के नंबर के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि वह कहां का रहने वाला है.

हर एंगल से होगी मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि पहली नजर में किराए के विवाद में हमले की बात सामने आ रही है. लेकिन, पूरे मामले का खुलासा तभी हो पाएगा, जब ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी होगी. पूरे विवाद की जड़ क्या सिर्फ किराया है? या लड़की ने भी अभद्रता की है, जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने हमला बोला. पुलिस इस एंगल पर भी जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement