Advertisement

Delhi Pollution: मॉनसून विदा होते ही दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, आनंद विहार में 400 तक पहुंचा AQI!

मॉनसून की विदाई होने और बारिश का सिलसिला थमने के साथ ही देश का राजधानी और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित आनंद विहार में 3 अक्टूबर को रात 9 बजे 24 घंटे का औसत AQI 389 दर्ज किया गया, जो आज सुबह 8 बजे भी 399 बना हुआ है, यानी कुल मिलाकर स्थिति बिगड़ रही है.

Delhi Pollution Delhi Pollution
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

दिल्ली-एनसीआर से मॉनसून की विदाई होने के बाद अब एक नया मु्द्दा 'प्रदूषण' जोर पकड़ने लगा है. राजधानी दिल्ली में आज, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 181 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं, कल (3 अक्टूबर) 24 घंटों में औसत एक्यूआई 162 दर्ज किया गया था. ये उस शुरुआत का प्रतीक है, जो सर्दियों के मौसम की एक बड़ी समस्या हो सकती है.

Advertisement

आनंद विहार में 400 पहुंचा AQI!

एनसीआर के कई इलाके पहले से ही खराब प्रदूषण के स्तर का अनुभव कर रहे हैं. दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित आनंद विहार में 3 अक्टूबर को रात 9 बजे 24 घंटे का औसत AQI 389 दर्ज किया गया, जो आज सुबह 8 बजे भी 399 बना हुआ है यानी कुल मिलाकर स्थिति बिगड़ रही है. 300 से पार का एक्यूआई  'बहुत खराब' श्रेणी में आता है और 'गंभीर' होने की ओर बढ़ रहा है. मुंडका, द्वारका और वजीरपुर जैसे अन्य स्थानों पर AQI का स्तर 200 से ऊपर दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

NCR में भी बिगड़ी हवा

इस बढ़ते एक्यूआई का मुख्य कारण प्रचलित शुष्क परिस्थितियां और पछुआ हवाएं हैं, जो हवा की गुणवत्ता में गिरावट को बढ़ाती हैं. धूल के कण, जिन्हें पीएम10 के रूप में मापा जाता है, वर्तमान में दिल्ली में प्रदूषण की मुख्य वजह है. दिल्ली के बाहर, गाजियाबाद और नोएडा जैसे पड़ोसी क्षेत्रों में भी उच्च प्रदूषण स्तर देखा जा रहा है. गाजियाबाद में औसत AQI 224 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में 216 दर्ज किया गया, दोनों दिल्ली के औसत एक्यूआई से अधिक है. अच्छी बात ये है कि अभी गुरुग्राम और फरीदाबाद का एक्यूआई कुछ बेहतर है.  गुरुग्राम में ये आज सुबह के वक्त 99 और फरीदाबाद में 109  बना हुआ है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement