Advertisement

केजरीवाल के बयान पर भड़के अन्ना हजारे, कहा- देश पहले पॉलिटिक्स बाद में

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि राजनीति चाहे जैसी करे लेकिन देश और देश की सेना पर अविश्वास उन्हें किसी भी कीमत पर मंज़ूर नहीं. वे इसकी निंदा करते हैं.

अन्ना हजारे अन्ना हजारे
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि राजनीति चाहे जैसी करे लेकिन देश और देश की सेना पर अविश्वास उन्हें किसी भी कीमत पर मंज़ूर नहीं. वे इसकी निंदा करते हैं.

अन्ना ने अपने ऊपर बनी फिल्म के बारे में बातें करने के बाद कहा कि हम चैन जी नींद इसलिए ज़ों पाते है क्योकि सेना पर विश्वास है. ये भरोसा बना रहना चाहिए.

Advertisement

अन्ना हजारे ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि आज भी जब देश पर आतंकी हमले होते हैं या जब देश की सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देती है तो उनका दिल भी पुरानी ड्यूटी पर जाने को करता है. अण्णा ने कहा कि 1965 और 71 की लड़ाई का दौर दिल में घुमड़ने लगता है. शरीर बूढा हो गया पर मन अब भी सेना का जवान है.

सर पर वज़न लाद कर दौड़ तो नहीं लगा सकते अब पर हथगोले तो अब भी फेंक सकते हैं और बंदूक चला सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement