Advertisement

दिल्ली में करंट लगने से अब एक युवक की मौत, दो दिन पहले महिला ने गंवाई थी जान

दिल्ली में करंट लगने से अब एक युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम सुहैल है जो अपने रिश्तेदार के घर घूमने गया था. अभी दो दिनों पहले ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई थी. दोनों की मौत जलभराव में करंट आने से ही हुई है.

अब करंट लगने से एक युवक की मौत अब करंट लगने से एक युवक की मौत
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में करंट लगने से फिर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम सुहैल है जो अपने रिश्तेदार के घर घूमने गया था. रिपोर्ट के मुताबिक सुहैल सुबह करीब 5 बजे जब गली से गुजर रहा था तो उसमें पानी भरा हुआ था. पानी के अंदर बिजली का तार था जिसमें करंट होने की वजह से सुहैल की मौत हो गई.

Advertisement

बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से 38 साल की महिला साक्षी की मौत हो गई थी. मृतक महिला परिवार के साथ वंदे भारत ट्रेन से चंडीगढ़ जा रही थी.

रेलवे स्टेशन परिसर में भारी बारिश के कारण पानी भरा हुआ था. जैसे ही उसका पैर पानी में पड़ा वो करंट की चपेट में आ गई. पानी में करंट रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रिक पोल की खुले तार की वजह से आया था.

बिजली कंपनी की लापरवाही से जा सकती है जान

इस घटना के बाद मृतक महिला के पति ने व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे और कहा था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.  ऐसा नहीं है कि ये लापरवाही बस रेलवे स्टेशन परिसर में देखी गई है.

Advertisement

दिल्ली के कई हिस्सों में भी नंगी तारें और स्ट्रीट लाइट के खंभों के खुले पैनल लोगों की मौत को दावत दे रहे हैं. आज तक की टीम ने जब अलग-अलग इलाकों में इसकी पड़ताल की तो कई जगह बिजली के खंभों और पैनलों में नंगी तारें नजर आईं.

आईटीओ पर भी दिखी लापरवाही

आईटीओ को दिल्ली का वीआईपी इलाका माना जाता हैं क्योंकि यहां सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के दफ्तर हैं. लेकिन यहां भी सड़क किनारे इलेक्ट्रिसिटी पोल के खुले तार और बोर्ड हादसे को न्यौता दे रहे हैं.

इससे थोड़ी ही दूसरी पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पास भी लापरवाही नजर आई. बिजली के खंभे से निकले तार फुटपाथ को छू रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ऐसे ही दिल्ली के गीता कॉलोनी में भी नजर आया. हाई मास्ट लाइट के तार खंभे के पैनल से बाहर नजर आ रहा थे जिसके पास बच्चे भी खेलते हैं. कभी भी वो खंभे के तार में गुजर रहे करंट की चपेट में आ सकते हैं.

इस जानलेवा लापरवाही के लिए बिजली कंपनी और सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मेदार माना जा रहा है. मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement