Advertisement

Delhi Pollution Updates: खुलकर लें सांस, दिल्ली में हैं आप! प्रदूषण से मिली राहत, सभी इलाकों का AQI बेहतर

Delhi AQI Today: दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर समय-समय पर एक्शन ले रही है. जिसका सकारात्मक असर दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में देखने को मिल रहा है. इसकी पुष्टि थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (सीएसई) के डाटा से भी हो रही है. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की मानें तो सर्दियों के इस सीजन में अबतक किसी भी दिन गंभीर श्रेणी में स्मॉग दर्ज नहीं किया गया है. 

Delhi Pollution (File Photo) Delhi Pollution (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा कुछ दिनों से लगातार बेहतर होती नजर आ रही है. एक तरफ जहां इन दिनों राजधानी में गहरे स्मॉग का साया रहा करता था वहीं, अब आसमान साफ देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक,आज यानी 14 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)  157 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी आता है. दिल्ली के सभी इलाकों की एयर क्वालिटी बेहतर हुई है.

Advertisement

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 136 मध्यम
शादीपुर 219 खराब
द्वारका NSIT 281 खराब
डीटीयू 148 मध्यम
आईटीओ 120 मध्यम
सिरी फोर्ट 142 मध्यम
मंदिर मार्ग 142 मध्यम
आर के पुरम 149 मध्यम
पंजाबी बाग 147 मध्यम
लोधी रोड 118 मध्यम
नॉर्थ कैंपस 122 मध्यम
मथुरा रोड 131 मध्यम
पूसा 111 मध्यम
आईजीआई एयरपोर्ट 120 मध्यम
जेएलएन स्टेडियम 149 मध्यम
नेहरू नगर 187 मध्यम
द्वारका सेक्टर-8 183 मध्यम
पटपड़गंज 136 मध्यम
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 146 मध्यम
अशोक विहार 156 मध्यम
जहांगीरपुरी 182 मध्यम
सोनिया विहार 156 मध्यम
रोहिणी 170 मध्यम
विवेक विहार 182 मध्यम
नजफगढ़ 152 मध्यम
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 136 मध्यम
नरेला 164 मध्यम
ओखला फेज-2 149 मध्यम
वजीरपुर 162 मध्यम
बवाना 173 मध्यम
अरबिंदो मार्ग 159 मध्यम
मुंडका NA -
आनंद विहार 178 मध्यम
दिलशाद गार्डन NA -
बुराड़ी 176 मध्यम

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर समय-समय पर एक्शन ले रही है. जिसका सकारात्मक असर दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में देखने को मिल रहा है. इसकी पुष्टि थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (सीएसई) के डाटा से भी हो रही है. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (Centre for Science and Environment)की मानें तो सर्दियों के इस सीजन में अबतक किसी भी दिन गंभीर श्रेणी में स्मॉग दर्ज नहीं किया गया है. 

Anand Vihar AQI

रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर-नवंबर के महीनों में राजधानी का औसत एक्यूआई 142 एमजीसीएम रहा. 2018 की तुलना में यह 18 प्रतिशत तक कम रहा, जबकि 2016 की तुलना में यह 38 प्रतिशत तक कम है. 2016 के अक्टूबर-नवंबर अब तक के सबसे प्रदूषित दो महीने रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और अधिक उछाल आ सकता है जैसा कि आमतौर पर पिछले वर्षों में देखा गया है. उन्होंने कहा कि सर्दियों के प्रदूषण को संतोषजनक स्तर पर लाने के लिए पहले से किए गए मजबूत उपायों और स्थानीय स्रोतों पर साल भर ठोस कार्रवाई की जरूरत है.

GRAP की स्टेज III के तहत हटाई गईं ये पाबंदियां

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III को हटा दिया गया है और फिलहाल GRAP के दूसरे चरण की पाबंदियां जारी हैं. लेकिन हालात इसी तरह बेहतर रहे तो इनमें भी कमी देखने को मिल सकती है.

Advertisement

GRAP के दूसरे चरण में हैं पाबंदियां

  • हर दिन सड़कों की सफाई होगी. जबकि, हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा.
  • होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा.
  • अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डिजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा.
  • लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी.
  • इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement