Advertisement

और कितनी जहरीली होगी दिल्ली की हवा? रात में 999 तक पहुंच गया था AQI, राहत के नहीं कोई आसार

देश की राजधानी नई दिल्ली के अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले 2 दिन गंभीर श्रेणी में ही रहेगा.

Delhi Pollution Update (Representational Image) Delhi Pollution Update (Representational Image)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. लोगों को आंखों, सीने में जल और गले में खराश की समस्या हो रही है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. कल यानी 07 नवंबर की रात 10 बजे की बात करें तो आनंद विहार और आस-पास के इलाकों में AQI 999 दर्ज किया गया. हालांकि, रात 11 बजे तक इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई और आनंद विहार में AQI 599 दर्ज किया गया. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली-NCR में आज कितना है AQI?
वहीं, आज यानी 08 नवंबर की सुबह 5 बजे की बात करें तो आनंद विहार में AQI 452 और आरके पुरम में AQI 433 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग इलाके में सुबह पांच बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 460 दर्ज किया गया जबकि ITO में AQI 413 दर्ज किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. 

सुबह सात बजे कितना दर्ज किया गया AQI?
सुबह 7 बजे नई दिल्ली में AQI 421 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड, जेएलएन स्टेडियम, सिरी फोर्ट, अरबिंदो मार्ग और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ स्टेशनों को छोड़कर लगभग सभी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)  "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया. 

Advertisement

#WATCH | Delhi air quality continues to remain in the 'severe' category as per the Central Pollution Control Board.

(Visuals from Anand Vihar, shot at 6:18 a.m.) pic.twitter.com/KxrExoTLvr

— ANI (@ANI) November 8, 2023

दो दिन गंभीर श्रेणी में रहेगा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले 2 दिन गंभीर श्रेणी में रहेगा. हालांकि, उसके बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

सुबह 8 बजे दिल्ली-एनसीआर का AQI
दिल्ली-एनसीआर के इलाके AQI
बवाना 464
आनंद विहार 452
रोहिणी 451
पंजाबी बाग 462
नरेला 452
आरके पुरम 436
जहांगीरपुरी 451
ओखला फेज़ 2 427
पटपड़गंज 440
शादीपुर 424
सोनिया विहार 436
आईटीओ 419
मथुरा रोड 413
द्वारका सेक्टर 8 433
मुंडका 436
ग्रेटर नोएडा 476
गाजियाबाद (लोनी) 447
नोएडा सेक्टर 62 419
फ़रीदाबाद (सेक्टर 30) 417
गुरूग्राम (तेरी ग्राम) 383

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

दिल्ली में ऑड-ईवन
दिल्ली सरकार द्वारा लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, इनका कोई खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. नवंबर की शुरुआत में ही राजधानी में AQI बेहद खराब श्रेणी में है. जिन इलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में चुना गया है, उनमें से एक आरकेपुरम है. राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. यह ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा. सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा. इसके अलावा दिल्ली में अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी, और 11वी की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी.

बता दें, मंगलवार को प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बेहद अहम निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि किसानों को फसल जाने के वैकल्पिक समाधान मुफ्त मुहैया कराने होंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को आगे आना होगा. सुनवाई के दौरान ही पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह मशीनों की लागत का 25 फीसदी वहन करने को तैयार है. यहां पढ़ें सुप्रीम कोर्ट ने और क्या दिए निर्देश. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement