Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में खराब हुई हवा, यहां आज भी 200 से कम AQI, जानें मौसम का हाल

Delhi AQI Today: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज यानी 15 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी आता है. कल (बुधवार) इसी समय ये 157 दर्ज किया गया था.

Delhi Pollution (Photo-ANI) Delhi Pollution (Photo-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में कुछ दिनों के सुधार के बाद एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़त देखने को मिल रही है. सर्दियों के साथ देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का सिलसिला इस पर थोड़ा थमता नजर आ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज यानी 15 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी आता है. कल (बुधवार) इसी समय ये 157 दर्ज किया गया था. आइये जानते हैं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल.

Advertisement

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 208 खराब
शादीपुर 248 खराब
द्वारका NSIT 293 खराब
डीटीयू 172 मध्यम
आईटीओ 146 मध्यम
सिरी फोर्ट 203 खराब
मंदिर मार्ग 187 मध्यम
आर के पुरम 214 खराब
पंजाबी बाग 209 खराब
लोधी रोड 124 मध्यम
नॉर्थ कैंपस 162 मध्यम
मथुरा रोड 169 मध्यम
पूसा 225 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 142 मध्यम
जेएलएन स्टेडियम 201 खराब
नेहरू नगर 249 खराब
द्वारका सेक्टर-8 191 मध्यम
पटपड़गंज 196 मध्यम
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 177 मध्यम
अशोक विहार 205 खराब
जहांगीरपुरी 237 खराब
सोनिया विहार 204 खराब
रोहिणी 244 खराब
विवेक विहार 193 मध्यम
नजफगढ़ 122 मध्यम
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम NA -
नरेला 199 मध्यम
ओखला फेज-2 159 मध्यम
वजीरपुर 227 खराब
बवाना 248 खराब
अरबिंदो मार्ग NA -
मुंडका 248 खराब
आनंद विहार 222 खराब
दिलशाद गार्डन 203 खराब
बुराड़ी 205 खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है.

बेहतर हुई दिल्ली की हवा!

विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (Centre for Science and Environment)की मानें तो सर्दियों के इस सीजन में अबतक किसी भी दिन गंभीर श्रेणी में स्मॉग दर्ज नहीं किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर-नवंबर के महीनों में राजधानी का औसत एक्यूआई 142 एमजीसीएम रहा. 2018 की तुलना में यह 18 प्रतिशत तक कम रहा, जबकि 2016 की तुलना में यह 38 प्रतिशत तक कम है. 2016 के अक्टूबर-नवंबर अब तक के सबसे प्रदूषित दो महीने रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और अधिक उछाल आ सकता है जैसा कि आमतौर पर पिछले वर्षों में देखा गया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement