Advertisement

Delhi Pollution: प्रदूषण के स्तर में सुधार लेकिन दिल्ली की हवा अब भी 'बहुत खराब', जानें अपने इलाके का AQI

Delhi-NCR AQI Updates: दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने देश की राजधानी को प्रदूषण से राहत दिलाई है. दिल्ली -एनसीआर की एयर क्वालिटी में सुधार होने के साथ हवा सांस लेने लायक हो गई है. दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. साथ ही, 9 नवंबर यानी बुधवार से प्राइमरी स्कूल भी खुल जाएंगे.

Delhi-NCR Pollution Level Updates (Photo-PTI) Delhi-NCR Pollution Level Updates (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

Delhi Pollution and AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आज लगातार तीसरे दिन सुधार हुआ है. दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी सांस लेने लायक हो गई है. दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने देश की राजधानी को प्रदूषण से राहत दिलाई है. हवा की दिशा बदलने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई है. हवा के सुधरते ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों में भी ढील दे दी गई है. ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है. 

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 7 बजे अशोक विहार इलाके में AQI 367 रिकॉर्ड किया गया जबकि अलीपुर में 358, बवाना में 381, IGI एयरपोर्ट में 314 AQI दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. वहीं, पूर्वानुमान के मुताबिक, कल यानी बुधवार को भी एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है. हालांकि, हवा की गुणवत्ता AQI अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना रहने का अनुमान है.  

अपने इलाके का AQI जानने के लिए यहां क्लिक करें...

AQI Latest Updates

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, कश्मीर में बर्फबारी होने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, जिसका असर उत्तर भारत के राज्यों तक दिखाई दे रहा है. ऐसे में प्रदूषण का स्तर और कम होने के साथ हवा में सुधार की उम्मीद है. मौसम की बात करें तो IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज, 8 नवंबर को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह रहता है. 

Advertisement

दिल्ली की हवा में AQI का स्तर कम होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने और सरकारी कार्यालय के लिए वर्क फ्रॉम होम के फैसले को वापस ले लिया है. दिल्ली-नोएडा में 9 नवंबर यानी बुधवार से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे. बता दें कि हाल ही में पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. दरअसल, 3 नवंबर को प्रदूषण की हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों को लागू किया था जो अब हवा में सुधार के साथ हटा दिया गया है. GRAP-4 को भले हटा लिया गया है, लेकिन ग्रैप-1 से ग्रैप-3 तक जारी पाबंदियां अभी जारी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement