Advertisement

अग्रेजों के जमाने के कई रिवाज खत्म करने जा रही सेना, PM मोदी का था खास निर्देश

भारतीय सेना जल्द ही पाइपर्स और बग्घियों का इस्तेमाल बंद हो जाएगा. अंग्रेजों के जमाने के कई रिवाजों को खत्म करने जा रही है. उसने इस संबंध में अपनी यूनिट्स को आदेश भी भेज दिया है. प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद सेना ने यह कदम उठाया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सेना ने लिया फैसला (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सेना ने लिया फैसला (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

भारतीय सेना अपनी कई पुराने रिवाजों को बंद करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद भारतीय सेना अंग्रेजों के जमाने की कई्र प्रथाओं जैसे कार्यक्रमों में घोड़े से चलने वाली बग्घियों का इस्तेमाल करना, सेवानिवृत्ति पर पुलिंग आउट सेरेमनी और डिनर के दौरान पाइपर्स का उपयोग खत्म करने जा रही है. इस संबंध में भारतीय सेना ने अपनी यूनिट्स को आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement

आदेश में कहा गया कि औपचारिक कार्यों के लिए यूनिट्स या संरचनाओं में बग्घियों का उपयोग बंद कर दिया जाएगा और इन कार्यों के लिए जिन घोड़ों का इस्तेमाल होता है, उन्हें अब ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

पुलिंग आउट समारोह में कमांडिंग ऑफिसर या एक वरिष्ठ अधिकारी के वाहन को यूनिट में अफसर और सैनिक उनकी पोस्टिंग या सेवानिवृत्ति पर खींचते हैं. सेना के अधिकारी ने कहा कि यह प्रथा बहुत व्यापक रूप से नहीं देखी गई क्योंकि जब अधिकारी सेवानिवृत्त होते हैं या दिल्ली से बाहर तैनात होते हैं, तो उनके वाहनों को नहीं खींचा जाता है.

अधिकारियों ने कहा कि पाइप बैंड भी केवल कुछ पैदल सेना इकाइयों में शामिल हैं और डिनर के दौरान उनका उपयोग बहुत सीमित है क्योंकि बहुत ज्यादा यूनिट्स के पास पाइप बैंड नहीं हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement