Advertisement

दिल्ली: बेटे के पैर के ऑपरेशन के लिए मां-बाप ने बेची थी किडनी

पत्नी नीलू को 4 लाख और पति उमेश को 3 लाख अपनी किडनी बेचने के लिए मिले. पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड टी. राजकुमार राव और तीन अन्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. अभी तक कुल 9 गिरफ्तार हो चुके हैं.

मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है
लव रघुवंशी/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

दिल्ली के नामी अपोलो अस्पताल के किडनी रैकेट मामले में गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों ने लोन चुकाने के लिए अपनी किडनी बेची. दोनों ने ये लोन अपने बेटे के पैर के ऑपरेशन के लिए लिया था.

पत्नी नीलू को 4 लाख और पति उमेश को 3 लाख अपनी किडनी बेचने के लिए मिले. पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड टी. राजकुमार राव और तीन अन्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. अभी तक कुल 9 गिरफ्तार हो चुके हैं.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले गिरफ्तार पांच लोगों से पूछताछ के बाद इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है जिनके नामों का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.

किडनी रैकेट की इनसाइड स्टोरी

अधिकारी ने कहा कि ये तीनों गिरोह से जुड़े हुए डोनर हैं. दो की गिरफ्तारी कानपुर से हुई है जबकि तीसरे की गिरफ्तारी सिलीगुड़ी से हुई है.

किडनी रैकेट का अड्डा अपोलो अस्पताल
ये बातें अजीब लगती हैं, लेकिन अब दिल्ली पुलिस के खुलासे से साफ है कि यह अस्पताल इस गोरखधंधे का अड्डा बन चुका है. दिल्ली पुलिस को तब पहली बार इस रैकेट का पता चला जब एक दंपति आपसी झगड़े की शिकायत लेकर अस्पताल के सामने मौजूद सरिता विहार थाने में पहुंची. दरअसल, दोनों किडनी के बंदरबांट के धंधे के मोहरे थे और दोनों के बीच किडनी की खरीद-फरोख्त की रकम को लेकर ही लड़ाई हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement