Advertisement

10 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन बांटेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व वाली अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन देने का फैसला लिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व वाली अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन देने का फैसला लिया है. केजरीवाल सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स के काम को पेपरलैस करने की तैयारी कर रही है. बुधवार यानी कल 7 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोबाइल फोन्स बाटेंगे. दिल्ली में कुल 10 हजार 752 आंगनबाड़ी सेंटर हैं. स्मार्टफोन्स बांटने में लगभग 11 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है.

Advertisement

रजिस्टर पर रिपोर्ट दर्ज करने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स, स्मार्टफोन्स पर मोबाइल एप्लिकेशन की सुविधा के जरिए पेपरलेस तरीके से रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगी. विभाग की तरफ से स्मार्टफोन के लिए एप्लिकेशन तैयार है, जिसकी मदद से आंगनबाड़ी वर्कर्स रिपोर्ट भेज सकेंगी. बता दें हाल ही में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी के बाद यह दूसरी बड़ी घोषणा थी.

इसके अलावा मेट्रो में भी महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा देने की बात अरविंद केजरीवाल ने कही थी. बिजली, पानी और मेट्रो में मुफ्त यात्रा की घोषणाओं से दिल्ली सरकार के खजाने पर आने वाले वक्त में और बोझ बढ़ेगा. बता दें दिल्ली में आगामी जनवरी-फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement