Advertisement

'1 सीरियल किलर...' BJP पर अरविंद केजरीवाल का वार, कपिल मिश्रा ने किया पलटवार

दिल्ली में सियासी घमासान मचा है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के बीच चल रही सियासी नूरा-कुश्ती के बीच अब कपिल मिश्रा और अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर नाम लिए बिना दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोला तो अरविंद केजरीवाल ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया है...

अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच तलवारें खींची हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को खरीदने, पार्टी तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश का आरोप लगा दिया तो जवाब में बीजेपी ने भी हमला बोल दिया

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रहे वार-पलटवार के बीच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर नाम लिए बिना बीजेपी पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि एक सीरियल किलर है. उसने छह मर्डर किए, एक ही पैटर्न से.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि एक और मर्डर की कोशिश की, उसी पैटर्न से. इस बार वो फेल हो गया. पीड़ित कह रहा है, उसी ने हमला किया मैंने देखा. केजरीवाल ने आगे कहा कि सारा मीडिया पीड़ित से सबूत मांग रहा है. अरे, चश्मदीद गवाह है, सेम पैटर्न है. सबूत तो पुलिस इकट्ठा करेगी. उसे गिरफ्तार तो करो.

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है. कपिल मिश्रा ने उसी अंदाज में नाम लिए बिना अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. कपिल मिश्रा ने कहा है कि एक सीरियल झूठा है जो सब पर झूठे आरोप लगाता है एक ही पैटर्न से.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक और झूठ बोला उसी पैटर्न से. इस बार जनता हंस रही है. सब कह रहे हैं चल झूठे सबूत दिखा. झूठा फंस गया अब बिलबिला रहा है. अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा के बीच चल रहे ट्विटर वॉर के बीच अब बीजेपी सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की भी एंट्री हो गई है.

Advertisement

गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज किया है. गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा है कि केजरीवालजी, बीजेपी ने कहीं आपको 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का ऑफर भी तो नहीं दे दिया?

गौरतलब है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर रेड की थी. सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने ये आरोप लगाया था कि बीजेपी की ओर से उनको विधायकों को तोड़कर लाने और मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला था.

मनीष सिसोदिया के इस आरोप के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी ये आरोप लगाया गया था कि 40 विधायक तोड़ने के लिए बीजेपी 800 करोड़ खर्च करने को तैयार है. कई विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई, कई विधायकों को ऑफर दिए गए. इसे लेकर दिल्ली की सियासत गर्म चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement