Advertisement

दिल्ली: केजरीवाल ने अपशब्द कहने के लगाए थे आरोप, LG ने दिया ये जवाब

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच अब एक और मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. नया मुद्दा अब एलजी द्वारा सीएम को अपशब्द कहे जाने का है. खुद सीएम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलजी पर यह आरोप लगाया. वहीं एलजी ने भी उनके इस आरोप पर पलटवार किया और उनके दावों को खंडन किया.

दिल्ली के सीएम और एलजी के बीच छिड़ी जुबानी जंग (फाइल फोटो) दिल्ली के सीएम और एलजी के बीच छिड़ी जुबानी जंग (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिन में एलजी विनय कुमार सक्सेना पर लेटर के जरिए उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया था. वहीं एलजी ने शाम को उनके आरोपों का जवाब दे दिया. एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि सीएम के साथ बातचीत में उन्होंने कभी भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है जबकि सीएम, उनके मंत्रियों और AAP के सदस्यों के आपत्तिजनक बयानों की उन्होंने कई बार अनदेखी की है. दिल्ली हाई कोर्ट AAP को फटकार लगाते हुए एलजी के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कह चुका है.

Advertisement

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एलजी साहब को फाइल भेजी गई थी लेकिन वह गाली-गलौज करते हैं. वह कहते हैं केजरीवाल इम्पोर्टेंट नहीं है, लेकिन वो मुझे नहीं दिल्ली के सीएम यानी दिल्ली की जनता का अपमान करते हैं.

एलजी ने कहा कि दिल्ली सरकार उसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, जो मौजूद ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सामने आए उन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है, जिन्हें सीएम ने नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा दी गई सलाह और निर्देश सीएम और उनकी सरकार मानती है तो यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा होगा.

'सीएम को अभद्र भाषा बोलकर पद की गरिमा गिरा रहे LG'

AAP ने 26 अक्टूबर को एलजी पर हमला बोलते हुए कहा था- हम एलजी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा का कड़ा विरोध करते हैं. वह रोज सार्वजनिक रूप से सीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपने पद की गरिमा को कम कर रहे हैं.

Advertisement

AAP ने कहा था कि सीएम एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, जो लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं. सीएम को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाना  एलजी का काम नहीं है. एलजी चीप पब्लिसिटी चाहते हैं. वह रोज अखबारों में अपना नाम देखना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement