
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गुरुवार को पहली बार दिल्ली विधानसभा पहुंचे. दोनों नेता आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के बैठने की व्यवस्था बदल दी गई है. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल 41वें और मनीष सिसोदिया 40वें स्थान पर बैठ रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी थी.
दो दिन का विशेष सत्र
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय गुरुवार को विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन दिल्ली विधानसभा पहुंचे. नए सत्र का पहला एजेंडा हाल ही में दिल्ली की सीएम बनीं आतिशी के प्रति विश्वास मत हासिल करना होगा. गोपाल राय ने कहा, 'दिल्ली से जुड़े मौजूदा मुद्दों पर चर्चा होगी. आतिशी के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल के कार्यभार संभालने के बाद नई सरकार सदन में विश्वास मत पेश करेगी.'
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रिज में पेड़ों की अवैध कटाई और बस मार्शलों को हटाने के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. 'हम आज विधानसभा में दिल्ली में बस मार्शलों को हटाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. रिज क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. कल विश्वास मत प्रस्ताव लाया जा सकता है.'
विधानसभा सत्र में सर्दियों के मौसम से पहले दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर पर भी चर्चा हो सकती है. बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार की कार्ययोजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की शीतकालीन कार्ययोजना का मुख्य विषय ‘मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें’ है. राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस वर्ष की शीतकालीन कार्ययोजना का मुख्य विषय 'मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें' है. हमारी सरकार इसी विषय के साथ शीतकालीन कार्ययोजना को लागू करेगी.