दिल्ली सरकार ने 6 महीने बढ़ाई फ्री राशन स्कीम, केजरीवाल की PM मोदी से भी अपील

सीएम केजरीवाल ने कहा, महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए. प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया 6 महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • नवंबर में खत्म हो रही पीएम अन्न योजना
  • केजरीवाल बोले- महंगाई बहुत ज्यादा हो गई

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के तहत कोरोना काल में केंद्र सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है. हालांकि, यह योजना नवंबर में खत्म हो रही है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योजना को अगले 6 महीने तक बढ़ाने की अपील की है. 

सीएम केजरीवाल ने कहा, महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए. प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया 6 महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है. 

Advertisement

आप ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
 

योजना आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं केंद्र
केजरीवाल की ये प्रतिक्रिया उस खबर के बाद आई, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर से आगे बढ़ाने पर विचार नहीं किया. दरअसल, खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था अब सुधार की ओर बढ़ रही है. ऐसे में PM गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का कोई प्लान नहीं है. 

पिछले साल शुरू हुई थी योजना

पीएम कल्याण योजना मार्च 2020 में शुरू हुई थी. इसके तहत 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना हर महीने दिया जाता है. पहले इस योजना को अप्रैल से जून 2020 तक के लिए शुरू किया गया था. फिर इसे बढ़ाया गया और नवंबर 2021 तक के लिए लागू किया गया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement