
शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में प्रदर्शन को देखते हुए आज यानी 22 मार्च की सुबह दिल्ली मेट्रो ने आईटीओ मेट्रो के बंद होने की जानकारी दी थी. अब ताजा अपडेट्स के मुताबिक, दिल्ली का एक और मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिया गया है.
दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी कि आज यानी 22 मार्च को आईटीओ के साथ-साथ लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा. दिल्ली मेट्रो ने कहा कि अगली नोटिस तक दिल्ली का लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा.
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास है. पुलिस के निर्देशों के बाद दिल्ली मेट्रो ने लोक कल्याण मार्ग बंद करने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली का आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज सुबह 08 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बंद किया गया है.
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.